63 साल पहले रिलीज हुई थी ‘स्त्री’ नाम की ये बॉलीवुड फिल्म, कालिदास के इस नाटक पर… – भारत संपर्क

0
63 साल पहले रिलीज हुई थी ‘स्त्री’ नाम की ये बॉलीवुड फिल्म, कालिदास के इस नाटक पर… – भारत संपर्क
63 साल पहले रिलीज हुई थी 'स्त्री' नाम की ये बॉलीवुड फिल्म, कालिदास के इस नाटक पर बेस्ड थी पिक्चर

फिल्म ‘स्त्री’Image Credit source: सोशल मीडिया

‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ से क्लैश होने के बावजूद राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ का चार्म बरकरार है. इस पिक्चर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी अहम रोल्स में हैं. खैर, ये तो थी ‘स्त्री 2’ की बात. आपको जानकर हैरानी होगी कि 63 साल पहले भी ‘स्त्री’ टाइटल से एक फिल्म रिलीज हुई थी. ये पिक्चर 1961 में रिलीज हुई थी.

साल 1961 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ को मशहूर डायरेक्टर वी. शांताराम ने डायरेक्ट किया था. वी. शांताराम को दो आंखें बारह हाथ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाता है. इस पिक्चर में वी. शांताराम लीड रोल में थे. वी. शांताराम के साथ संध्या फीमेल लीड रोल में थीं. इस फिल्म में संध्या और वी. शांताराम के अलावा राजश्री, वंदना और केशवराव दाते जैसे कलाकार भी नजर आए थे.

कालिदास की इस प्ले पर बेस्ड थी ‘स्त्री’

‘स्त्री’ की कहानी कालिदास के एक प्ले पर बेस्ड थी. इस नाटक का नाम अभिज्ञान शाकुंतलम है. इसका संगीत सी. रामचंद्र ने दिया था. इस मूवी को 34वें अकादमी अवॉर्ड में भी शामिल किया गया था. इसे भारत की ओर से बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म सेक्शन में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि, ‘स्त्री’ ये अवॉर्ड नहीं जीत पाई थी. उस समय स्वीडिश फिल्म ‘थ्रू ए ग्लास डार्कली’ विजेता बनी थी.

ये भी पढ़ें

इसके बाद ‘स्त्री’ नाम से एक और फिल्म बनी. ये मूवी ओडिया भाषा में बनी थी. ये फिल्म 1968 में रिलीज हुई थी. इसे गौर प्रसाद घोष ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में पार्वती घोष अहम रोल में थीं. इसके बाद ‘स्त्री’ पर बंगाली भाषा में भी फिल्म बनी. इस मूवी का नाम ‘अय्याश’ था. ये फिल्म साल 1972 में रिलीज हुई थी. इसे सलिल दत्ता ने बनाया था. इसमें उत्तम कुमार, सौमित्र चटर्जी और आरती भट्टाचार्य अहम रोल्स में नजर आए थे. साल 1982 में इस फिल्म का हिंदी भाषा में रीमेक बनाया गया. दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. इसमें संजीव कुमार, अरुण गोविल और रति अग्निहोत्री अहम किरदार में थे.

साल 2018 में आई राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री’

इसके बाद साल 2018 में राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री’ रिलीज हुई. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. ‘स्त्री’ के बाद फैंस इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ‘स्त्री 2’ रिलीज हो गई है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क