15 अगस्त ड्राई डे पर अपना ढाबा समेत कई जगह की जा रही थी अवैध…- भारत संपर्क

0
15 अगस्त ड्राई डे पर अपना ढाबा समेत कई जगह की जा रही थी अवैध…- भारत संपर्क

भारत में अजीबो गरीब प्रवृत्ति है, जो चीज अप्राप्त है, उसकी ललक बढ़ जाती है। बिहार और गुजरात में शराब नहीं मिलती तो वहां यात्रा में जाने पर शराब पीने की इच्छा जाग जाती है। वैसे ही यहां के मदिरा प्रेमियों को ड्राई डे पर शराब पीना कुल लगता है।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नियमानुसार ड्राई डे घोषित किया गया था और इस दिन शराब की दुकान बंद थी, लेकिन इस दिन जमकर अवैध शराब की खरीदी बिक्री हुई । पुलिस भी इसके लिए पहले से तैयार थी ।उसने अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्यवाही की।

सरकंडा क्षेत्र में आरोपियों के कब्जे से 130 पाव देसी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 11,880 रुपए है ।शुष्क दिवस पर चिंगराजपारा में अवैध शराब बिक्री की खबर पाकर पुलिस ने रेड कार्यवाही की। सूर्या चौक में रहने वाले राजू राजू मानिकपुरी के कब्जे से पुलिस को 30 पाव देसी शराब मिली तो वही एक अन्य आरोपी रामनारायण कोसल के पास से पुलिस को सौ पाव देसी शराब मिली।

बिल्हा में भी अवैध शराब पकड़ा गया है। आरोपी बरतोरी निवासी राजेश वर्मा के पास से पुलिस को देसी और अंग्रेजी कुल 62.850 लीटर शराब मिली। ड्राई डे के लिए भारी मात्रा में राजेश वर्मा ने अपनी दुकान में शराब स्टोर किया था । पुलिस ने उसके कब्जे से 280 पाव देसी प्लेन, 18 पाव देसी मसाला, 17 पाव अंग्रेजी गोवा, सिल्वर नाइट, बियर आदि शराब जप्त की है, जिसकी कीमत 31,980 रुपए है ।

इसी तरह कोनी क्षेत्र में भी अपना ढाबा में अवैध तौर से 15 अगस्त पर शराब बेचने के आरोप में ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यहां पुलिस को 8.120 लीटर अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी कीमत 4090 रुपए है। कोनी क्षेत्र में स्थित ढाबा संचालक मंगेश सिंह अपने ढाबे में अवैध रूप से शराब उपलब्ध करा रहा था। पुलिस ने अपना ढाबा सेंदरीमें छापा मार कर मंगेश सिंह के कब्जे से सिंबा कंपनी का बीयर मैकडॉवेल’ no.1 आदि शराब जप्त किया । जानकारों का कहना है कि यह तो कुछ एक कार्यवाही थी जबकि ड्राई डे पर हमेशा की तरह बिलासपुर में भी जमकर अवैध शराबकी बिक्री हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर मोहम्मद सिराज की दो टूक, सिर्फ 6 शब्दों में द… – भारत संपर्क| Microsoft के सर्वर पर साइबर हमला,100 से ज्यादा सरकारी ऑर्गेनाइजेशन बने शिकार – भारत संपर्क| गर्मी और मानसून में शिलाजीत खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें| Sarangarh News: प्राकृतिक सौंदर्य की आभा गोमर्डा अभ्यारण्य- माड़ोसिल्ली जलप्रपात मन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क