Nithya Menen: पत्रकार बनने का सपना देखने वाली लड़की, कैसे बनी नेशनल अवॉर्डी… – भारत संपर्क

0
Nithya Menen: पत्रकार बनने का सपना देखने वाली लड़की, कैसे बनी नेशनल अवॉर्डी… – भारत संपर्क
Nithya Menen: पत्रकार बनने का सपना देखने वाली लड़की, कैसे बनी नेशनल अवॉर्डी एक्ट्रेस, अक्षय कुमार के साथ भी किया काम

साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन

भारतीय सिनेमा में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड की 16 अगस्त को घोषणा की गई. इसमें ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर चुने गए हैं. वहीं नित्या मेनन को साल 2022 में आई तमिल फिल्म ‘तिरुचित्रम्बलम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. नित्या मेनन के साथ इस फिल्म में साउथ एक्टर धनुष लीड रोल में थे. ‘तिरुचित्रम्बलम’ 18 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी.

नित्या मेनन की गिनती साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस में होती है. इससे पहले नित्या को दो फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं. उनकी सफल फिल्मों में ‘मर्सल’, ‘साइको’, ‘गुंडे जारी गलांथीयंड’ और ‘मल्ली मल्ली ईदी रानी रोजू’ हैं. नित्या अब तक 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस भी काम किया है. साउथ के अलावा नित्या बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आई हैं. एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें सिंगिंग का भी बहुत शौक है.

नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें

नित्या बचपन से पत्रकार बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने मणिपाल अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन से पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है. हालांकि कॉलेज के सेकंड ईयर में उन्हें समझ आ गया कि उनसे पत्रकारिता नहीं हो पाएगी. पत्रकारिता छोड़ने के बाद नित्या ने एफटीआईआई, पुणे में सिनेमेटोग्राफी कोर्स में एडमिशन लिया, जहां उनकी मुलाकात नंदिनी रेड्डी से हुई और नित्या ने एक्ट्रेस बनने का मन बना लिया.

नित्या ने 2006 में कन्नड़ फिल्म ‘7 ओ क्लॉक’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वहीं 2008 में ‘आकाश गोपुरम’ में उनका मलयालम डेब्यू हुआ. 2001 में नित्या ने छोटी मां-एक अनोखा बंधन नाम के हिंदी टीवी शो में भी का किया. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मंगल’ में भी काम किया है. मेनन ने 2011 में रोमांटिक कॉमेडी ‘अला मोडालैंडी’ के साथ तेलुगु फिल्म में करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2019 में हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म फ्रोजन II के चौथे सीजन के लिए वॉयस ओवर दिया.

इस फिल्म के लिए मिला है अवॉर्ड

रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘तिरुचित्रम्बलम’ को मित्रन आर जवाहर ने लिखा और डायरेक्ट किया है.इस फिल्म में धनुष और नित्या मेनन मेन लीड रोल में हैं. नित्या मेनन ने धनुष की बचपन की दोस्त की भूमिका निभाई है. वहीं धनुष फिल्म में फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका में नजर आए हैं.30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क