चीखती चिल्लाती…रहम की भीख मांगती रही बेटी, बेरहम पिता बरसाता रहा बेल्ट | … – भारत संपर्क

0
चीखती चिल्लाती…रहम की भीख मांगती रही बेटी, बेरहम पिता बरसाता रहा बेल्ट | … – भारत संपर्क

बेल्ट से बेटी को पीटता बेरहम पिता
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. युवक ने अपनी बेटी को मामूली बात पर बेल्टों से जमकर पीटा. उसने बेटी को मार-मार कर अधमरा कर दिया. कलयुगी पिता से बेटी रहम की भीख मांगती रही लेकिन उसको जरा भी तरस नहीं आया है.
पिता की पिटाई से बेटी चीखती रही, चिल्लाती रही और रहम की भीख मांगती रही. पिता की यह सारी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सबूत के तौर पर लड़की ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया है. लड़की की शिकायत के बाद पूरे मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बेटी ने पुलिस से की शिकायत
ये भी पढ़ें

मामला जनकगंज इलाके के हनुमान चौराहा का है. पीड़ित युवती ने बताया कि उसके पिता का नाम दीपक है, वह एक दुकान चलाता है. पिता मां से भी मारपीट करता था, जिसकी वजह से मां ने इससे तलाक ले लिया है. घर में दादी भी थी, लेकिन उनका कुछ समय पहले देहांत हो गया. दादी के देहांत के बाद पिता ने उसके साथ और अधिक मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि उसकी छोटी बहन भी है, उसके साथ भी पिता इसी तरह से हैवानियत से मारपीट करता रहता है. लड़की इतनी डरी हुई है, कि वह अपने पिता के साथ रहना नहीं चाहती है.
पुलिस के पास CCTV फुटेज लेकर पहुंची बेटी

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में बेल्ट लिए एक कलयुगी पिता अपनी बेटी को लगातार पीट रहा है. पिता की हैवानियत की शिकार बेटी लगातार रहम की गुहार लगा रही है, लेकिन कलयुगी पिता का दिल नहीं पसीज रहा है.
पिता के साथ नहीं रहना चाहती बेटी
पुलिस अधिकारी निरंजन शर्मा ने बताया कि एक पिता ने अपनी बेटी के साथ मारपीट की है जिसकी शिकायत बेटी ने पुलिस में दर्ज कराई है. लड़की भयभीत है, वह अब पिता के साथ उस घर में नहीं रहना चाहती. पूरे मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना नंबर की तेज रफ्तार निगम वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर,…- भारत संपर्क| *सावन के तीसरे सोमवार को ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी…- भारत संपर्क| कभी इंस्पेक्टर तो कभी ACP बने आमिर खान, इन फिल्मों में निभाया दमदार पुलिस ऑफिसर… – भारत संपर्क| Asia Cup 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, टेस्ट प्लेयर बना टी20 टीम का… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरयू पारीण ब्राह्मण सभा का दुग्धाभिषेक आयोजन…- भारत संपर्क