शिक्षक ने कोरवा बच्चे को उठा के पटका, शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
शिक्षक ने कोरवा बच्चे को उठा के पटका, शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …

मामला धरमजयगढ़ एकलव्य स्कूल का, आरोपी शिक्षक फरार

रायगढ़। पहाड़ी कोरवा बच्चे के पिटाईं मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज कर लिया है, मामला दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक लापता हो गये हैं। मामला धरमजयगढ़ एकलव्य स्कूल का है। पढ़ाई को लेकर शिक्षक ने कोरवा बच्चे को जोरदार पिटाई कर दिया, जिससे छात्र को चोट आई है, एवं मार के डर से कई दिन तक खाना नहीं खाया, इसकी जानकारी फोन के माध्यम से छात्र ने अपने पिता को दिया। छात्र के पिता ने हॉस्टल से बच्चे को अपने साथ गांव कदमढोड़ी ले गया।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस अपराध क्रमांक 207ध्24 धारा 296,351 (2), 351(3) बीएनएस एवं 75,82 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। मिली जानकारी अनुसार मामला इस प्रकार है, करम सिंह पहाड़ी कोरवा का पुत्र उम्र 13 साल धरमजयगढ़ एकलव्य स्कूल हॉस्टल में हरकर पढ़ाई करता है। 1 अगस्त 2024 को शिक्षक विक्रम यादव द्वारा संस्कृत का हिंदी में अनुवाद करने बोला गया, छात्र द्वारा संस्कृत को हिन्दी में अनुवाद नहीं कर पाया जिससे नाराज होकर शिक्षक विक्रम यादव ने कोरवा छात्र को तुम कुछ नहीं जानते हो कहते हुए अश्लील गाली गलौज करते हुए तुम्हे जान से मार दूंगा बोलकर हाथ गंधा को पकड़कर उठाकर नीचे फर्श में पटक दिया। जिससे छात्र के दोनों पैर घूटने के पास चोट लगा, और मार से पहाड़ी कोरवा छात्र बहुत ज्यादा डर गया जिसके कारण तेज बुखार आने लगा एवं दो तीन दिन से खाना नहीं खा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत छात्र के पिता करम सिंह पहाड़ी कोरवा ने धरमजयगढ़ पुलिस में किया है,

थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी को घटना की जानकारी लगता ही फरार हो गया है। बताया जा रहा है आरोप शिक्षक विक्रम यादव अधिवक्ता के माध्यम से अग्रीम जमानत हेतु माननीय न्यायालय में आवेदन पेश किया है लेकिन आवेदन में आरोपी शिक्षक को अग्रीम जमानत का लाभ मिला कि नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाया है।

पुलिस की गांजा रेड कार्रवाई…रायगढ़ हाईवे पर नाकाबंदी में तीन तस्कर गिरफ्तार
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क| अपना टाइम आएगा, धैर्य रखें हर हिसाब होगा… ऑडियो मैसेज में शेख हसीना का यूनुस सरकार… – भारत संपर्क| टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क| आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और…- भारत संपर्क