भोपाल: दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन के घर में चोरी, जेवर और कैश उड़… – भारत संपर्क

0
भोपाल: दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन के घर में चोरी, जेवर और कैश उड़… – भारत संपर्क

जयवर्धन सिंह
मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आम लोग तो छोड़िए यहां तो नेताओं के घर भी महफूज नहीं हैं. पिछले दिनों शराब व्यापारी से फ्लैट में घुसकर लूट की घटना के बाद ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं अब बदमाशों ने एक नेता के घर को निशाना बनाया है.
जी हां मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के घर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के भोपाल स्थित बंगले पर चोरों ने धावा बोलकर कैश और गहनों के साथ ही कुछ कीमती सामान पर हाथ साफ किया. यह चोरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
विधायक जयवर्धन सिंह के घर चोरी
जयवर्धन सिंह राघौगढ़ से कांग्रेस के विधायक हैं. इससे पहले वो कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं. फिलहाल वो राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित शासकीय आवास में रहते हैं. बताया जा रहा है कि जिस वक्त उनके आवास में चोरी हुई थी उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था और बाहर से ताला लगा हुआ था. बंद को देखकर बदमाशों ने घर पर हाथ साफ कर दिया.
ये भी पढ़ें

चोरी की ये घटना बीते 12 अगस्त की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबित सुबह जब स्टाफ उनके बंगले पर पहुंचा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. वहीं घर में रखा कैश चेक किया गया तो गायब मिला. बताया जा रहा है कि करीब 15 हजार रुपए कैश बंगले में रखे हुए थे. इसके साथ ही चांदी के गहने और कुछ कीमती सामान भी गायब मिला.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर भी पहुंची. FSL की टीम को भी वहां बुलाया गया जिसने फिंगरप्रिंट लिए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ CCTV फुटेज भी उनके पास हैं, जिनके आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
दिग्विजय सिंह ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
विधायक बेटे के निवास पर चोरी होने के मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि, ‘जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा. जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गई. Cp भोपाल क्या उम्मीद करें.? ‘
चार इमली इलाका भोपाल के पॉश इलाकों में से एक है. जयवर्धन सिंह का सरकारी बंगला सीबीआई दफ्तर से चंद कदमों की दूरी पर है. यहां आसपास विधायक, आईएएस, आईपीएस,वा शासकीय अधिकारीयों के आवास भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क