स्वतंत्रता दिवस पर CM मोहन यादव की सौगात, शैक्षिक डिजिटल बस का किया शुभारंभ… – भारत संपर्क

0
स्वतंत्रता दिवस पर CM मोहन यादव की सौगात, शैक्षिक डिजिटल बस का किया शुभारंभ… – भारत संपर्क

बस को हरी झंडी दिखाते सीएम मोहन यादव
देश में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकारी सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस और अन्य विभाग के अधिकारियों को मेडल प्रदान किये हैं. वहीं मुख्यमंत्री यादव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से शैक्षिक डिजिटल बस का शुभारंभ भी किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिजिटल बस की कार्यप्रणाली को जाना और छात्रों से संवाद भी किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली में डिजिटल बस छात्रों के लिये उपयोगी साबित होगी. उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र की सहयोगी संस्था एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा संचालित डिजिटल बस में 20 कम्प्यूटर के साथ इंटरनेट की सुविधा भी है.
तकनीक शिक्षा के क्षेत्र में 485 करोड़ का निवेश
उन्होंने बताया कि युवाओं को तकनीकों की शिक्षा देने के लिए ₹485 करोड़ का निवेश किया गया है. प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को एक-एक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परिवर्तित हुए हैं. पिछले 8 माह में शासकीय नौकरी के 11 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किये गये हैं. राज्य में ₹10 हजार करोड़ की लागत से 60 से अधिक नई उद्योग इकाइयों की स्थापना की जा रही है. प्रदेश में 22 नई आईटीआई की स्थापना की गई है. प्रदेश को स्पोर्ट्स हब बनाने और खेलों के माध्यम से पर्यटन विकास के प्रयास शुरू किए गए.
19 और 26 अगस्त को बैंककर्मियों से लिए छुट्टी
इसके अलावा मुख्यमंत्री यादव ने एक अहम फैसले में 19 अगस्त और 26 अगस्त को बैंककर्मियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को negotiable instruments act, 1881 के तहत 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के अवसर पर अवकाश की स्वीकृति प्रदान की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1000 करोड़ी एक्टर के साथ रोहित शेट्टी शूट करेंगे 5 बड़े एक्शन सीक्वेंस! अगले साल… – भारत संपर्क| चीन में उंगली चूसने से रोकने के चक्कर में बच्चे की उंगली सूजी, टिश्यू डैमेज, डॉक्टरों… – भारत संपर्क| अब मुफ्त में नहीं मिलेगा Windows 10 सिक्योरिटी सपोर्ट, देना होगा सालाना चार्ज – भारत संपर्क| धरमजयगढ़ के छाल जंगल में बाघ की दस्तक, आसपास क्षेत्र में दहशत में ग्रामीण – भारत संपर्क न्यूज़ …| *शाला प्रवेश उत्सव दोकड़ा में शामिल हुई विधायक गोमती साय..प्रत्येक बच्चे को…- भारत संपर्क