Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में रंग जमाएंगे अनिरुद्ध आचार्य! बाबाजी को भेजा… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में रंग जमाएंगे अनिरुद्ध आचार्य! बाबाजी को भेजा… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में रंग जमाएंगे अनिरुद्ध आचार्य! बाबाजी को भेजा गया न्योता

बिग बॉस 18 में रंग जमाएंगे अनिरुद्ध आचार्य!

Salman Khan Show Bigg Boss 18: बिग बॉस ओटीटी 3 जब से खत्म हुआ है, लोगों तभी से सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. घर के मौजूद कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़े दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. जब से बिग बॉस 18 की सबसे चर्चा शुरू हुई है, तभी से इस शो में शामिल होने वाले लोगों के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज के नामों पर बातें हो रही हैं. लेकिन इसी बीच पता चला है कि सलमान खान के शो में इस बार बाबा अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddha Acharya) भी नजर आ सकते हैं.

बाबा अनिरुद्ध आचार्य को मिला बिग बॉस 18 का न्योता!

सोशल मीडिया पर आपने बाबा अनिरुद्ध आचार्य के तमाम वायरल वीडियोज देखे होंगे. उनके सत्संग के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. बाबा अनिरुद्ध आचार्य अपने सत्संग में आए लोगों की परेशानियां सुनते हैं और उन्हें उसका हल भी बताते हैं. हाल ही में जानकारी मिली है कि बाबा अनिरुद्ध आचार्य को बिग बॉस 18 में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. एक रिपोर्ट की मानें तो शो का मजा दोगुना करने के लिए मेकर्स ने इस बार बाबा अनिरुद्ध आचार्य को भी अप्रोच किया है.

ये भी पढ़ें

बाबा अनिरुद्ध आचार्य ने ठुकराया ऑफर

हालांकि अभी तब मेकर्स या शो की टीम की तरफ से इसे कंफर्म नहीं किया गया है कि बाबा अनिरुद्ध आचार्य को इनवाइट भेजा गया है. वहीं खबरें तो ये भी हैं कि जैसे ही बाबा अनिरुद्ध आचार्य को सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का ऑफर मिला, उन्होंने तुरंत उसे ठुकरा भी दिया. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसी पुष्टी तो किसी ने नहीं की है. हालांकि खुद बाबा का भी कोई रिएक्शन अभी तक इस पर नहीं आया है.

दरअसल एक्स अकाउंट पर बाबा अनिरुद्ध आचार्य को शो का ऑफर मिलने की खबर छाई हुई है. हाल ही में बाबा अनिरुद्ध आचार्य को कलर्स के एक और शहूर शो ‘लाफ्टर शेफ’ देखा गया था. उन्हें ‘लाफ्टर शेफ’ में देखकर दर्शक भी काफी एक्साइटेड थे. अक्सर सोशल मीडिया पर बाबा की जो वीडियो वायरल होती है, लोग उसपर तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आते हैं. बाबा अनिरुद्ध आचार्य के तर्क आम लोगों की समझ से परे होते हैं. ऐसे में बिग बॉस का ऑफर ठुकराने वाली बात पर भी यूजर्स कमेंट के जरिए कह रहे हैं कि, शुक्र है इन्होंने रिजेक्ट कर दिया. यूजर्स उनके बिग बॉस रिजेक्ट करने पर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क