आधार नंबर बताए बिना हो सकेंगे सभी काम, वर्चुअल आईडी करेगी मदद | virtual Aadhar… – भारत संपर्क

0
आधार नंबर बताए बिना हो सकेंगे सभी काम, वर्चुअल आईडी करेगी मदद | virtual Aadhar… – भारत संपर्क
आधार नंबर बताए बिना हो सकेंगे सभी काम, वर्चुअल आईडी करेगी मदद

आधार नंबर

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. हर दूसरे काम में आधार नंबर देना पड़ता है. कुछ सालों में भारत में आधार कार्ड से धोखाधड़ी के मामले तेजी से बड़े हैं. अब सरकार ने आधार नंबर देने की अनिवार्यता को कम करते हुए आधार वर्चुअल आईडी फीचर शुरू किया है. इससे आधार कार्ड तो सुरक्षित रहेगा ही, साथ ही फ्रॉड का जोखिम भी कम हो जाएगा। जानते हैं. कि आधार वर्चुअल आईडी क्या है ? और इससे क्या-क्या फायदा मिल सकता है.

16 अंकों का तात्कालिक नंबर होता है आधार वर्चुअल आईडी 16 अंकों का तात्कालिक नंबर होता है. यह एक तरह से आधार नंबर का विकल्प होता है. आधार वर्चुअल आईडी से मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर की जानकारी दिए बिना अपनी पहचान प्रमाणित करने की अनुमति मिलती है. आधार नंबर से वर्चुअल आईडी जनरेट की जाती है. लेकिन वर्चुअल आईडी से आधार नंबर का पता नहीं लगता. प्रत्येक आधार नंबर से केवल एक ही वीआईडी जनरेट हो सकता है. वीआईडी कम से कम एक दिन के लिए वैध होता है और इसे प्रतिदिन अपडेट किया जा सकता है.

UIDAI से वर्चुअल आधार नंबर ऐसे जनरेट करें

  • यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद आधार सर्विस सेक्शन पर जाकर वर्चुअल आईडी जनरेटर पर क्लिक करें.
  • यहां आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करें.
  • इसके बाद यहां -नजर आ रहे सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद जनरेट वीआईडी पर जाएं.

मैसेज से भी बना सकते हैं वर्चुअल आईडी

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GVID के बाद आधार के आखरी चार अंक लिखकर 1947 पर भेजें.
उदाहरण: GVID1234 को 1947 पर भेजें.

ये भी पढ़ें

एम आधार से ऐसे आईडी बनाएं

एम आधार एप को लॉग इन करें.
जनरेट वर्चुअल आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करने के बाद ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें.
ओटीपी नंबर डालने के बाद जनरेट वीआईडी पर क्लिक करें. आपको वीआईडी नंबर मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क