ओ.पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और बड़े हर्षोल्लास के… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
ओ.पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और बड़े हर्षोल्लास के… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय त्याग और बलिदान को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ओ.पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथियों के विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर उनके स्वागत में विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बैंड के साथ मार्च पास्ट किया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नलवा स्टील पावर प्लांट के मुख्य प्रबंधक श्री एस.एस. राठी जी और विद्यालय की प्राचार्या अलका गोडबोले जी द्वारा ध्वजारोहण से किया गया । तत्पश्चात राष्ट्रध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया। देश के लिए सद्भाव, सौहार्द ,एकता और भाईचारे की प्रार्थना की और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । मुख्य अतिथि महोदय ने उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें हमारी आजादी को कभी नहीं भूलना चाहिए। और राष्ट्र को सर्वोपरि बताते हुए देश की सेवा में समर्पित होने का संदेश दिया। प्राचार्या महोदया जी ने अपने ओजस्वी भाषण से छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करते हुए देश के स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और समर्पण के बारे में बताया और कहा कि आजादी हमने बहुत कुर्बानियाँ देकर प्राप्त की है हम सब का कर्तव्य है कि इसकी रक्षा करें। झंडे का, विद्यालय का और देश का सम्मान सदा करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । छात्रों ने हिंदी, अंग्रेजी ,संस्कृत ,उड़िया में संभाषण प्रस्तुत कर देश-भक्ति का परिचय दिया । देश भक्ति समूह गीत ,देशभक्ति रोमांचक नृत्य ,कविता पाठ , प्री प्राइमरी विंग के छात्रों द्वारा फैंसी ड्रेस में देशभक्ति का परिचय देते हुए अद्भुत नृत्य कार्यक्रम ने तो
उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन तथा मिष्ठान वितरण के साथ किया गया।

लीनेश क्लब सेवांजली परिवार ने मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
Raigarh: मधुगुंजन “श्रृंगार” 2024 हेतु आयोजन समिति की बैठक
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क