सौरव गांगुली ने ये क्या बोल दिया! कोलकाता रेप मर्डर केस पर बयान से मचा बवाल… – भारत संपर्क

0
सौरव गांगुली ने ये क्या बोल दिया! कोलकाता रेप मर्डर केस पर बयान से मचा बवाल… – भारत संपर्क

सौरव गांगुली के बयान पर मचा बवालImage Credit source: PTI
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के सनसनीखेज मामले ने पूरे देश को दहला दिया है. इस जघन्य अपराध के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. अलग-अलग अस्पतालों के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. आम जनता भी उनके समर्थन में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इस तरये ह एक बार फिर महिला सुरक्षा का मुद्दा सुर्खियों में है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है लेकिन साथ ही उन्होंने एक ऐसी बात भी बोली है, जिससे वो विवादों में फंस गए हैं और उनकी खूब आलोचना हो रही है.
‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर दिग्गज क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली से इस मामले में आवाज उठाने की उम्मीद हर कोई कर रहा था. आखिर ये उनके शहर का मामला है और वो इस शहर और इस राज्य से आने वाली देश की बड़ी हस्तियों में से एक हैं, जिन्हें पिछले कई सालों से देश के युवा फॉलो करते रहे हैं. ऐसे में अगर वो इतने गंभीर मसले पर आवाज उठाते हैं तो हर किसी का ध्यान इस पर जाएगा. कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ.
‘एक घटना से सवाल उठाना सही नहीं’
कोलकाता में शुक्रवार को मीडिया ने पूर्व कप्तान गांगुली से इस मामले पर सवाल किया, तो उन्होंने इसे बेहद दर्दनाक और खौफनाक घटना बताया. गांगुली ने कहा कि ऐसे अपराध के लिए कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. यहीं पर गांगुली ने एक चौंकाने वाली बात भी बोल दी. उन्होंने कहा कि ऐसे कभी-कभार होने वाली घटना से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल करना सही नहीं होगा क्योंकि ये सिर्फ एक ही घटना है. गांगुली यहीं नहीं रुके और ये भी कह दिया कि ऐसी घटनाएं पूरी दुनिया में होती हैं और इनसे सख्ती से निपटना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था दमदार है.

It was just a stray incident.
~ says Sourav Ganguly about #KolkataDoctor gangrape and murder.
I used to be a huge fan of this man. pic.twitter.com/w8N9zhrqSb
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) August 17, 2024

फैंस को आया गुस्सा, फिर गांगुली ने दी सफाई
जाहिर तौर पर इस बयान पर बवाल मचना तय था और ऐसा ही हुआ. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने गांगुली की जमकर आलोचना की. ‘एक्स’ पर कई लोगों ने अपनी निराशा और गुस्से का इजहार किया और शर्मिंदगी जताई कि वो एक वक्त पर उनके फैन थे. इसके बाद शनिवार 17 अगस्त को गांगुली ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि इसे गलत समझा गया है. उन्होंने फिर से दोहराया कि ये बहुत निंदनीय और शर्मनाक घटना है और पुलिस-सीबीआई मिलकर इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर इसके लिए कठोर से कठोर सजा की मांग की.

VIDEO | Kolkata medic rape-murder case: “…this is a terrible thing, and what has happened is very shameful. The CBI and the police are investigating this, and I hope the strictest of punishment will be given to the accused,” says former India cricketer Sourav Ganguly pic.twitter.com/Q9N8wuk0fN
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क