अधूरा रह गया टीचर बनने का ख्बाव… MP बोर्ड 12वीं की टॉपर खुशी सिंह ने किया… – भारत संपर्क

0
अधूरा रह गया टीचर बनने का ख्बाव… MP बोर्ड 12वीं की टॉपर खुशी सिंह ने किया… – भारत संपर्क

छात्रा ने की खुदखुशी
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाली खबर है. जिले के त्योंथर स्थित सोहागी थाना क्षेत्र में हुई घटना ने सभी स्तब्ध कर दिया है. छात्रा खुशी सिंह के घर में ही आत्महत्या करने से परिवार समेत पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है. छात्रा खुशी सिंह ने 2020 में 12वीं के एग्जाम में प्रदेश में टॉप किया था. वहीं आत्महत्या की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खुशी सिंह चुनरी गांव में रहती थी, उसने घर में ही फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक जिस वक्त खुशी ने आत्महत्या की उस वक्त वो अपने कमरे में अकेली थी. बाकी के लोग दूसरे कमरे में मौजूद थे. जब खुशी के कमरे गए तो बेटी को मृत देखकर परिजनों के होश उड़ गए. वहीं मामले की पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
प्रदेश में किया था टॉप
खुशी ने 2020 के 12वीं के एग्जाम में प्रदेश में टॉप किया था. खुशी सिंह जिले की होनहार छात्रा थी. साल 2020 की परीक्षा में खुशी ने 500 में 486 अंक प्राप्त किए थे. प्रदेश में टॉप कर खुशी ने जिले का नाम रोशन किया था. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्रा ने क्यों आत्मघाती कदम उठाया.
ये भी पढ़ें

जिला प्रशासन ने किया था सम्मानित
जानकारी के मुताबिक खुशी त्योंथर के एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा थी. प्रदेश में टॉप करने के बाद जिला प्रशासन ने छात्रा खुशी को सम्मानित किया था. सोहागी थाना इंचार्ज पवन शुक्ला ने कहा कि हमें खुशी की आत्महत्या की सूचना मिली थी. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित