217 प्रधान पाठक के रिक्त पद पर सहायक शिक्षक से पदोन्नति के…- भारत संपर्क

0

217 प्रधान पाठक के रिक्त पद पर सहायक शिक्षक से पदोन्नति के लिए हुई काउंसिलिंग

 

कोरबा। प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए काउंसलिंग का आयोजन कर पदोन्नति देने के साथ ही साथ पदस्थापना भी प्रदान की गई। शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई काउंसलिंग में मिली पदोन्नति और पदस्थापना को लेकर सर्वे शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव ने संघ की ओर से कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है,जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार कोरबा जिले अंतर्गत प्राथमिक शाला के 217 प्रधान पाठक के रिक्त पद पर सहायक शिक्षक से पदोन्नति हेतु कलेक्ट्रेट नवीन सभाकक्ष में काउंसिलिंग का आयोजन आज किया गया। काउंसिलिंग में 217 सहायक शिक्षकों में से 193 लोग उपस्थित रहे तथा 24 अनुपस्थित रहे। उपस्थित रहने वाले 193 में से 27 के द्वारा स्थान प्राप्त नहीं होने के कारण पदोन्नति से इन्कार कर असहमति पत्र प्रस्तुत किया गया एवं 166 सहायक शिक्षकों के द्वारा काउंसिलिंग के दौरान संस्था का चयन करने के तत्काल बाद उसी समय उन्हें प्रधान पाठक के पद पर पदांकन आदेश जारी किया गया और इन पदांकित शिक्षकों को 27 अगस्त तक अपने पदांकन संस्था में कार्यभार ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क| Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क