‘पापा मालते हैं, दालोगा अंकल लिपोल्ट लिखो’, थाने पहुंचा 5 साल का मासूम, दर्… – भारत संपर्क

0
‘पापा मालते हैं, दालोगा अंकल लिपोल्ट लिखो’, थाने पहुंचा 5 साल का मासूम, दर्… – भारत संपर्क

थाने पहुंचा 5 साल का मासूम
अगर आप सोचते हैं कि बच्चा होना बहुत आसान बात है तो 6 साल के इन जनाब से मिलकर आपकी सोच जरा बदल जाएगी. नन्हीं सी उम्र में ये जनाब अपने पिता से इतने तंग आ गए कि पुलिस चौकी जा पहुंचे और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा आए. पिता का जुर्म क्या था… जुर्म था कि वह इन साहब को डांटते हैं. मामला है मध्य प्रदेश के धार का जहां की बीकानेर चौकी पर एक अतरंगी मामला सामने आया.
धार के मनावर पुलिस थाने की बाकानेर पुलिस चौकी पर एक मासूम बच्चे का आ गया. 6 साल के ये महाशय अपने पिता से इस कद्र नाराज थे कि उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पुलिस चौकी आ गए. दरअसल बच्चे को पिता का डांटना पसंद नहीं आया. फिर क्या था, मासूम ने इस बात को दिल पर ले लिया और घर के पास मौजूद चौकी में रोते हुए जा पहुंचा. सहायक उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला ने बच्चे को रोता देखा तो कुर्सी पर बिठा दिया और उसकी नाराजगी की वजह पूछी.
‘पापा के खिलाफ कार्यवाही करेंगे’
इसपर मासूम बच्चे ने रोते हुए बयां किया की पिता ने उसे मारा है. आए दिन वो नदी के पास और सड़क की तरफ नहीं जाना है कहकर डांटते हैं जिसकी रिपोर्ट लिखाने आया वह थाने आया था. बच्चे ने कहा कि मेरी रिपोर्ट लिखकर मेरे पिता को थाने में बंद करो. इस दौरान मासूम बच्चे की बातें सुनकर चौकी में मौजूद सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए और पुलिस ने मासूम की पूरी बात सुनी और प्यार से समझाया की रोज स्कूल जाना और मस्ती नहीं करना, हम तुम्हारे पापा के खिलाफ कार्यवाही करेंगे.
समझा के भिजवाया घर
उप निरीक्षक ने बच्चे को आश्वासन दिया और उसे घर भिजवाया गया. हालांकि चौकी प्रभारी अश्विन चौहान ने बच्चे के घर पर पहुंचकर पिता को भी समझाया और ध्यान रखने की हिदायत दी साथ ही कई दिनों तक बच्चों के पिता और बच्चों पर ध्यान रखा गया. इसमें यह भी देखा गया कि बच्चा परिवार में पिता के साथ कैसी स्थिति में है या नहीं. पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चा अपने पिता के साथ पूरी तरह से खुश है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क| 5 इंसानों को बनाया था शिकार… आखिरकार पीलीभीत में पकड़ी गई आदमखोर बाघिन, प… – भारत संपर्क| बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, टोटल 7.24 करोड़ मतदाता, 65 लाख नाम हटाए…| Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की…- भारत संपर्क