हाजीपुर में RJD नेता की हत्या, घर के सामने ही बदमाशों ने मारी गोली; तेजस्वी…

0
हाजीपुर में RJD नेता की हत्या, घर के सामने ही बदमाशों ने मारी गोली; तेजस्वी…
हाजीपुर में RJD नेता की हत्या, घर के सामने ही बदमाशों ने मारी गोली; तेजस्वी ने साधा निशाना

RJD नेता पंकज राय की गोली मारकर हत्या.

बिहार के हाजीपुर में वार्ड नंबर-5 के पार्षद और RJD नेता पंकज राय की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने RJD नेता को घर के सामने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंकज राय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, अपनी पार्टी के नेता की हत्या के बाद RJD विधायक ने कहा कि अपराधियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए.

बिहार के अपराधियों का खौफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन हत्या, लूट और डकैती जैसी अन्य घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक हत्या की घटना हाजीपुर से सामने आई. यहां मंगलवार रात वार्ड नंबर-5 के पार्षद और RJD नेता पंकज राय को उनके ही घर के सामने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल हाजीपुर में लोगों की भीड़ जुट गई. वैशाली SP हर किशोर राय और SDPO ओम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद दोनों ने घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें

RJD नेता को लगी तीन गोली

SP हर किशोर राय ने बताया कि मृतक RJD नेता पंकज राय को तीन गोली लगी. वहीं, SP बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही महुआ से RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बिहार DGP और मुख्यमंत्री आवास को फोन कर घटना की सूचना दी. विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. आए दिन हत्या, लूट और बालात्कार जैसी अनेकों घटनाएं हो रही हैं.

विधायक ने किया हाजीपुर बंद का आह्वान

वहीं RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने DGP पर आरोप लगाया कि वह जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठा रहे हैं. विधायक ने कहा कि ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए. साथ ही विधायक ने कहा कि हत्या और बढ़ते अपराध के खिलाफ कल यानि बुधवार को हाजीपुर बंद का आह्वान किया गया है. मृतक पंकज राय हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पश्चिमी के निवासी थे. इसी के साथ पंकज राय हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर-5 के पार्षद भी थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …