Redmi Note 13 Pro से Honor 90 5G तक, ये हैं तीन सबसे सस्ते 200MP Camera Mobiles… – भारत संपर्क

0
Redmi Note 13 Pro से Honor 90 5G तक, ये हैं तीन सबसे सस्ते 200MP Camera Mobiles… – भारत संपर्क
Redmi Note 13 Pro से Honor 90 5G तक, ये हैं तीन सबसे सस्ते 200MP Camera Mobiles

200mp Camera Smartphones: बढ़िया कैमरे वाले सबसे सस्ते फोनImage Credit source: अमेजन

30 हजार रुपये तक के बजट में खरीदना चाहते हैं 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला नया स्मार्टफोन? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि इस प्राइस रेंज में आप लोगों को कौन-कौन से मॉडल्स मिलेंगे? तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, हम आज आपको 30,000 रुपये तक के बजट में आने वाले तीन सबसे सस्ते 200MP Camera Mobiles के बारे में बताने वाले हैं.

इस प्राइस रेंज में Redmi और Honor कंपनी ग्राहकों को 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स ऑफर करती हैं. आइए जानते हैं कि इस रेंज में कौन-कौन से मॉडल्स आते हैं और इन मॉडल्स के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?

Redmi Note 13 Pro Price in India और फीचर्स

इस रेडमी फोन के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इस फोन को मी डॉट कॉम के अलावा अमेजन से खरीद सकते हैं. इस फोन में 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 67 वॉट टर्बोचार्ज (19 मिनट में फुल चार्ज), 200MP कैमरा सेंसर, स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2 प्रोसेसर और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Redmi Note 13 Pro Price

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

बेहतर साउंड के लिए इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा सूरज की रोशनी में स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में दिक्कत न हो, इस बात का भी ध्यान रखा गया है. ये फोन 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है.

Honor 90 5G Price in India और फीचर्स

इस स्मार्टफोन के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. इस मिड-रेंज फोन कोो फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. 200MP कैमरा के अलावा इस फोन में 5000mAh बैटरी, 6.7 इंच डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा, एआई कैमरा फीचर्स और स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.

Honor 90 5g Price

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)

Redmi Note 12 Pro Plus 5G Price in India और फीचर्स

इस रेडमी मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए 27,490 रुपये खर्च करने होंगे. इस फोन को मी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

Redmi Note 12 Pro Plus 5g Price

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)

इस रेडमी फोन में 200MP कैमरा के अलावा 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर, 16MP सेल्फी कैमरा, 120 वॉट फास्ट चार्ज (19 मिनट में फुल चार्ज) सपोर्ट जैसी खूबियां मिलेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क| 5 इंसानों को बनाया था शिकार… आखिरकार पीलीभीत में पकड़ी गई आदमखोर बाघिन, प… – भारत संपर्क| बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, टोटल 7.24 करोड़ मतदाता, 65 लाख नाम हटाए…| Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की…- भारत संपर्क