हार्दिक ने सिर्फ एक ओवर में लुटाए 23 रन, बुरी तरह हारी टीम, ‘पांडे जी’ ने 4… – भारत संपर्क

0
हार्दिक ने सिर्फ एक ओवर में लुटाए 23 रन, बुरी तरह हारी टीम, ‘पांडे जी’ ने 4… – भारत संपर्क

‘पांडे जी’ की टीम ने मारा मैदान (Photo: Instagram)
टीम इंडिया ब्रेक पर है. हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से ही टीम से दूर हैं. लेकिन, क्रिकेट फील्ड पर उनका नाम गूंज रहा है. कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की T20 लीग महाराजा T20 ट्रॉफी में हार्दिक नाम के एक खिलाड़ी ने सिर्फ एक ही ओवर में 23 रन लुटा दिए. नतीजा ये हुआ कि उसकी टीम को 10 गेंद पहले ही मैदान छोड़ना पड़ा. 8 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, जितनी बेदर्दी के साथ हार्दिक राज गेंदबाजी में पिटे, उतनी ही विस्फोटक ‘पांडे जी’ यानी मनीष पांडे की बैटिंग रही, जिन्होंने 400 की स्ट्राइक रेट से मैच खत्म किया.
हार्दिक ने 21 गेंदों पर जड़े 35 रन
महाराजा T20 ट्रॉफी में 20 अगस्त को शिवमोगा लाइन्स का मुकाबला हुबली टाइगर्स से था. इस मैच में शिवमोगा लाइन्स ने पहले बल्लेबाजी की और बारिश से प्रभावित होने के चलते 17 ओवर के मैच में 9 विकेट पर 137 रन बनाए. शिवमोगा लाइन्स को इस स्कोर तक पहुंचाने में हार्दिक राज की बैटिंग का बड़ा रोल रहा, जो अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे. हार्दिक ने 21 गेंदों पर 166.66 की स्ट्राइक रेट से 35 रन कूटे, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल रहे.
गेंद से राज नहीं कर सके हार्दिक, 1 ओवर में दिए 23 रन
हालांकि, हार्दिक की बल्लेबाजी जितनी विस्फोटक रही, वैसी उनकी गेंदबाजी नहीं दिखी. बारिश से पड़े मैच में खलल के चलते हुबली टाइगर्स को 5 ओवर में 51 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जहां तक पहुंचने में उन्होंने ज्यादा वक्त नहीं लिया. 5 ओवर के टारगेट को हुबली टाइगर्स ने सिर्फ 3.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें

10 गेंद पहले ही हुबली टाइगर्स को जीत के टोटल तक पहुंचाने में हार्दिक राज की बेअसर गेंदबाजी की भूमिका अहम रही, जिन्होंने मैच में सिर्फ 1 ओवर फेंका और उसमें 23 रन लुटा दिए. अब 5 ओवर में 51 रन बनाने हों और उसमें 23 रन सिर्फ 1 ही ओवर में आ जाए तो विरोधी का काम तो आसान हो ही जाएगा, वही इस मैच में भी देखने को मिला. मतलब हार्दिक हीरो बन सकते थे, मगर अपनी गेंदबाजी के चलते जीरो बन गए.
कमाल करते हैं ‘पांडे जी’! सिर्फ 1 गेंद और 400 का स्ट्राइक रेट
गेंद से हार्दिक का राज नहीं जमने के पीछे की बड़ी वजह हुबली टाइगर्स के बल्लेबाज मोहम्मद ताहा रहे, जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में ही 5 छक्कों के साथ 35 रन कूटे. और, विनिंग शॉट की जो कसर उनके आउट होने के बाद बाकी रह गई थी, उसे पांडे जी यानी हुबली टाइगर्स के कप्तान मनीष पांडे ने पूरा कर दिया.
मनीष पांडे ने सिर्फ एक गेंद का सामना किया, जिस पर चौका लगाया. इस तरह 400 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए उन्होंने मैच को उसके अंत की ओर धकेलने का काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…