सो रहे युवक को सांप ने काटा, मौत- भारत संपर्क
सो रहे युवक को सांप ने काटा, मौत
कोरबा। सर्पदंश की घटना में एक युवक की मौत हो गई। रक्षाबंधन की सुबह हुई इस घटना ने परिवार में खुशी के माहौल को शोक में बदल दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस चौकी ने मेमो मिलने पर मर्ग कायम किया है। चौकी प्रभारी डीके कुजूर ने बताया कि पाली पुलिस थाना के बक्साही गांव में रहने वाले राम प्रसाद आरमो की सामवोर सुबह मौत हो गई। घर में सोने के दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया था। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। एंटी स्नेक वेनम के अलावा अन्य उपचार दिए जाने पर भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। रक्षाबंधन के दिन भी इस घटना ने राम प्रसाद के परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया।