जलाशय से बह रहा पानी, किसानों में आक्रोश- भारत संपर्क
जलाशय से बह रहा पानी, किसानों में आक्रोश
कोरबा। नगर पंचायत छुरीकला खेती बाड़ी को बढ़ावा देने के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से भेलवा डबरा जलाशय बनाया गया है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी द्वारा देखरेख नहीं किए जाने से जलाशय का पानी नहर में बह रहा है।किसानों ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले दस साल से नहर की कोई मरम्मत व साफ सफाई नहीं किए जाने से नहर की स्थिति जर्जर हो गई है। खेतों की सिंचाई कम होने से किसानों के खेतों में लगी फसल नष्ट होने की आशंका बढ़ जाएगी। इस पानी को रोकने के लिए किसानों की ओर से विभाग के अधिकारियों को कई बार बोला गया परंतु अधिकारी जलाशय से बह रहे पानी को बंद करने को लेकर कदम नहीं उठा रहे हैं। इससे किसान नाराज हैं और क्षेत्र के किसान महेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में आंदोलन की योजना बना रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र के किसानों की खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा भेलवा डबरा जलाशय बनाया गया है। इसकी देखरेख के लिए विभाग की ओर एक भी कर्मचारी तैनात नहीं किया गया और न ही जलाशय की गेट की सुरक्षा को लेकर कदम उठाया गया है। इससे जलाशय की गेट से हजारों लीटर पानी बेकार बह जा रहा है। इस पानी को रोकने के लिए जलाशय गेट को बंद करने की जरुरत है। किसानों ने बताया कि उन्होंने दूरभाष से विभाग के अधिकारी को कई बार सूचना देकर गेट को बंद करने के लिए बोला। अधिकारियों की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया।