पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करने 10 सितंबर तक मौका- भारत संपर्क
पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करने 10 सितंबर तक मौका
कोरबा। महाविद्यालय के स्नातक पाठयक्रमों की मुख्य परीक्षा में पूरक आए परीक्षार्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। परीक्षार्थी 10 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इस संबंध में एयू ने सूचना जारी किया है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबद्ध जिले के शासकीय व निजी महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीबीए सहित अन्य संकायों की मुय परीक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा में पूरक आए परीक्षार्थियों आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो गई है। परीक्षार्थी 10 सितंबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। आवेदन के साथ ही हार्टकॉपी सहित अन्य स्वप्रमाणित दस्तावेज निर्धारित तिथि तक जमा करना होगा। इस अवधि में विद्यार्थियों बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। प्रबंधन ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है। लेकिन परिणाम की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे विद्यार्थी पूरक परीक्षा की जारी समय-सारणी के एक दिन पहले तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के विद्यार्थी एयू की अधिकृत वेबसाइट से सूचना डाउनलोड कर सकते हैं।