बैतूल में पहली बार मरीज को किया गया एयरलिफ्ट, मिला पीएमश्री एयर एंबुलेंस यो… – भारत संपर्क

0
बैतूल में पहली बार मरीज को किया गया एयरलिफ्ट, मिला पीएमश्री एयर एंबुलेंस यो… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के बैतूल में पहली बार किसी मरीज के इलाज के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना का इस्तेमाल किया गया है. जख्मी मरीज को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस मरीज का नाम शेखलाल हर्ले है. पेशे से राजमिस्त्री शेखलाल हर्ले फिलहाल गंभीर तौर पर अस्वस्थ हो गए हैं. वो ऊंचाई से गिर गए थे.
जानकारी के मुताबिक शेखलाल हर्ले काम करने के दौरान हादसे का शिकार हो गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब शेखलाल चकोरा में छज्जे में प्लास्टर कर रहे थे. काम करते हुए वो ऊंचाई से नीचे गिर गए. प्राथमिक उपचार के दौरान पता चला कि उनकी स्पाइन में गंभीर चोट आ गई, इस कारण उसमें फ्रैक्चर हो गया.
सुबह 11 बजे मरीज हुआ एयरलिफ्ट
इस हादसे के बाद शेखलाल चकोरा चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ हो गए. इसकी जानकारी जब प्रशासन तक पहुंची तो एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. बुधवार की सुबह 11 बजे बैतूल के परेड ग्राउंड में हेलिकॉप्टर पहुंचा. इसके बाद शेखलाल हर्ले को फौरन बैतूल से भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मिली इस सेवा से हर्ले परिवार ने आभार जताया है.
प्रदेश में अब तक 13 मरीज एयरलिफ्ट
मध्य प्रदेश में शेखलाल हर्ले ऐसे 13वें मरीज हैं जिनको एयरलिफ्ट किया गया है जबकि बैतूल से पहली बार किसी मरीज को पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना का लाभ मिला है. शेखलाल हर्ले के परिजनों ने बताया है कि उनको मुख्यमंत्री मोहन यादव की हेलीकॉप्टर सेवा योजना की जानकारी शुरुआती इलाज करने वाले डॉक्टर से मिली थी. अगर इस सेवा का लाभ नहीं मिलता वो उनको कहीं भी इलाज के लिए ले जाने में समर्थ नहीं थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …| ट्रंप की धमकी के बाद थाईलैंड-कंबोडिया में सीजफायर, लेकिन थाई नेता ने रखी ये शर्त… – भारत संपर्क