*स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही,उपस्थिति पंजी में अग्रिम हस्ताक्षर करने…- भारत संपर्क

0
*स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही,उपस्थिति पंजी में अग्रिम हस्ताक्षर करने…- भारत संपर्क

जशपुरनगर।  स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही और मनमानी का सिलसिला नहीं थम रहा है। विभाग में व्याप्त अव्यवस्था का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है की जिला चिकित्सालय में अग्रिम हस्ताक्षर कर ड्यूटी से नदारत पाए गए एमएलटी संतोष कुमार वाणिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। सूत्रों के अनुसार जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को हल्के में उस समय ले रहे है ज़ब मनमानी करने वाले एमएलटी संतोष वाणिक ने विभाग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा है। उल्लेखनीय है की 1 अगस्त को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व्ही के इंदवार ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान एमएलटी संतोष वाणिक,जिनकी ड्यूटी हमर लैब में लगाई गई थी,ड्यूटी से नदारत थे। उपस्थिति पंजी में संतोष वाणिक के 1 और 2 अगस्त के हस्ताक्षर मौजूद थे। इस पर कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन और सीएमएचओ ने एमएलटी वाणिक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिन के अंदर जवाब माँगा था। लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी एमएलटी वाणिक ने नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया है और ना ही विभाग ने कोई कार्रवाई की है।

*सीएमएचओ व्हीके इंदवार का कहना है की मामले की जांच पूरी कर ली गई है,जल्द ही कार्रवाई की जाएगी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क| अपना टाइम आएगा, धैर्य रखें हर हिसाब होगा… ऑडियो मैसेज में शेख हसीना का यूनुस सरकार… – भारत संपर्क| टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क| आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और…- भारत संपर्क