महेश बाबू के बाद बॉलीवुड पर बयान देकर बुरे फंसे ‘कांतारा’ वाले ऋषभ शेट्टी, भड़के… – भारत संपर्क

0
महेश बाबू के बाद बॉलीवुड पर बयान देकर बुरे फंसे ‘कांतारा’ वाले ऋषभ शेट्टी, भड़के… – भारत संपर्क
महेश बाबू के बाद बॉलीवुड पर बयान देकर बुरे फंसे 'कांतारा' वाले ऋषभ शेट्टी, भड़के यूजर्स ने लगा दी क्लास

ऋषभ शेट्टी पर क्यों भड़के यूजर्स?

बॉलीवुड वर्सेज साउथ. यह ऐसा टॉपिक है, जो साल की शुरुआत में ही चालू हो जाता है. सोशल मीडिया पर दोनों इंडस्ट्री के फैन्स के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिलती है. दोनों ही तरफ से अपनी-अपनी इंडस्ट्री को बेस्ट बताया जाता है. पर फैन्स के इमोशंस से हटकर एक्टर्स साथ काम कर रहे हैं. बड़ी-बड़ी फिल्में ला रहे हैं. कभी बॉलीवुड एक्टर साउथ फिल्मों में जाकर विलेन बन जाते हैं, तो कभी साउथ स्टार्स. पर असली जंग तब शुरू होती है, जब एक्टर्स साउथ या बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बयान दे देते हैं. बीते कुछ दिनों से प्रभास और अरशद वारसी वाले मामले को लेकर बॉलीवुड खूब ट्रोल हुआ है. दरअसल अरशद वारसी ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास को जोकर बताया था, तो उनके फैन्स बुरी तरह भड़क गए थे. अब एक बार फिर ऐसा हुआ, जब हाल ही में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड पर ऐसा बयान दिया है, जिसके चलते लोग भड़क गए हैं

ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में मेट्रोसागा को एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड को लेकर अपनी फ्रस्ट्रेशन निकाली है. नेशनल अवॉर्ड विनर ने कहा कि: कुछ भारतीय फिल्में खासकर कि बॉलीवुड भारत को काफी खराब तरीके से दिखाता है. इसके बाद इन्हीं आर्ट फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर इनवाइट भी किया जाता है. रेड कारपेट जैसा मंच दिया जाता है. पर मेरे लिए तो मेरा देश, मेरा राज्य और मेरी भाषा ही मेरा गौरव है. इसे हमेशा इंटरनेशनल लेवल पर पॉजिटिव तरीके से पेश किया जाना चाहिए, ऐसा ही मैं करने की कोशिश करता आया हूं. हालांकि, इस बयान के बाद साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री एक बार फिर आमने-सामने आ गई है. फैन्स ने सोशल मीडिया पर एक्टर की क्लास लगा दी है.

ये भी पढ़ें

ऋषभ शेट्टी के बयान पर भड़के लोग

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर ने दूसरी इंडस्ट्री को लेकर सवाल उठाए हो. फिल्मों को लेकर लंबे वक्त से दोनों इंडस्ट्री के बीच कोल्ड वॉर चलता रहता है. फैन्स के अलावा कई बार खुद एक्टर्स भी सोशल मीडिया पर भिड़ जाते हैं. पर इस वक्त तो ऋषभ शेट्टी काफी ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा: ”ऋषभ शेट्टी जैसे ओवररेटेड एक्टर को शाहरुख खान से सीखना चाहिए कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को कैसे आगे बढ़ाया जाए. सभी रीजनल फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट कैसे किया जाए. एक रीजनल फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करना और दूसरे को नीचा दिखाना मूर्खता की निशानी है.”

जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि: सक्सेस हमेशा नहीं रहती. पर फिल्म में महिला की कमर में पिंच करना और बॉलीवुड पर गलत बयान देना हमेशा रहा है.

वहीं कुछ लोगों ने ऋषभ शेट्टी को सपोर्ट भी किया है. लोगों का कहना है कि बहुत कम ऐसे एक्टर्स होते हैं, जो इतनी बड़ी इंडस्ट्री को खुलकर जवाब दे पाते हैं. और यह सही बात भी है कई बार बॉलीवुड फिल्मों में इंडिया को नेगेटिव तरीके से दिखाया जाता है.

वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि: नेशनल अवॉर्ड विनर ने बॉलीवुड की सच्चाई सबके सामने लाकर रख दी है. ऐसे ही अच्छा अच्छा काम करते रहिए.

जब महेश बाबू के एक स्टेटमेंट से मचा था बवाल

पहले भी साउथ एक्टर्स बॉलीवुड पर ऐसे बयान देते रहे हैं, जिसके बाद खूब बवाल मचा है. साल 2022 में महेश बाबू ने बॉलीवुड डेब्यू करने पर कहा था कि: बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता है. वो कहते दिखे थे कि, उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से काफी ऑफर्स आते हैं, पर वो लोग उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकते. ऐसे में वो इस इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहते हैं. हालांकि इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सफाई दी थी. वो कहते हैं कि जहां काम कर रहे हैं वहीं कंफर्टेबल हैं. उन्हें सिनेमा से प्यार है और हर इंडस्ट्री की इज्जत भी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …