गांव में एक घंटे बिजली गुल, सब स्टेशन कर्मी की धुनाई,…- भारत संपर्क
गांव में एक घंटे बिजली गुल, सब स्टेशन कर्मी की धुनाई, बावापारा सब-स्टेशन में घुसे लोगों ने दिया घटना को अंजाम
कोरबा। लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर लोगों में आक्रोश भडक़ने लगा है। लोगों के कोपभाजन का शिकार कर्मियों को होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला बांगो के बावापारा में सामने आया। बिजली गुल होने पर वहां के 8-10 लोग सब-स्टेशन में घुस गए, जहां मौजूद कर्मी पर उन्होंने बिजली गुल करने का आरोप लगाकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बांगो में बिजली वितरण विभाग का सब-स्टेशन है, जहां बांगो बस्ती निवासी मिथुन डे (35) कर्मचारी है। रविवार को उसकी सुबह 8 बजे से 4 बजे की ड्यूटी थी, जहां सुबह करीब साढ़े 8 बजे तहसील फीडर में फाल्ट आने पर क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। मिथुन डे सब-स्टेशन परिसर स्थित यार्ड में मेंटेनेंस करने लगा।इसी दौरान क्षेत्र के बावापारा के कृष्णा गिरी समेत 8-10 लोग सब-स्टेशन का दरवाजा जबरन खोलकर अंदर घुस गए। उन्होंने बिजली बंद कर दिए हो कहते हुए गाली-गलौज कर मारपीट की। हाथ-मुक्के के अलावा बिजली तार से भी पीटा गया। घटना के शिकार बिजली कर्मी मिथुन ने बांगो थाना में रिपोर्ट लिखाई। इसमें बताया कि मारपीट करने वालों में शामिल कृष्णा गिरी ने एक घंटे में बिजली नहीं आने पर जैसा पुलिस वाले को मारे थे, वैसे तुमको भी मार दूंगा कहा। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।