विराट कोहली पाकिस्तान में चुनाव लड़ेंगे तो… ये क्या बोल गया पूर्व क्रिकेट… – भारत संपर्क

0
विराट कोहली पाकिस्तान में चुनाव लड़ेंगे तो… ये क्या बोल गया पूर्व क्रिकेट… – भारत संपर्क

विराट कोहली पर गजब बात कह गए बासित अली (फोटो-पीटीआई)
विराट कोहली जब-जब मैदान पर उतरते हैं तो स्टेडियम में बैठा हर एक इंसान उनके स्वागत में खड़े होकर तालियां बजाता है. दुनिया के कोने-कोने से लोग उनकी बल्लेबाजी देखने आते हैं. विराट भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और बेहतरीन परफॉर्मेंस से टीम को जीत दिलाते हैं. यही वजह है कि विराट कोहली की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. गजब बात ये है कि विराट के लिए ये दीवानगी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी है. विराट की दीवानगी के बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने तो एक ऐसी बात कह दी कि उनका बयान ही वायरल हो गया है.
विराट कोहली पाकिस्तान में चुनाव लड़ेंगे तो…
बासित अली ने एक शो में कहा कि विराट कोहली की पाकिस्तान में गजब फैन फॉलोइंग है. उन्होंने कहा कि अगर विराट लाहौर या कराची से चुनाव लड़ेंगे तो वो पक्का जीत जाएंगे. वैसे पाकिस्तान में बाबर आजम को लोग बहुत पसंद करते हैं और उनकी तुलना होती भी विराट कोहली से ही है. लेकिन पाकिस्तान में एक बड़ा तबका ऐसा है जो विराट कोहली को ही बेस्ट मानता है. अकसर पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबलों में भी फैंस को विराट कोहली की जर्सी में देखा गया है.

People in Pakistan Loves Virat Kohli.☺️ pic.twitter.com/FzJ865Pvfn
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) August 21, 2024

पाकिस्तान में नहीं खेले विराट
विराट कोहली का पाकिस्तानी फैंस को लंबे समय से इंतजार है. पाकिस्तान का हर फैन चाहता है कि विराट कोहली पाकिस्तान में आकर खेलें. शाहिद अफरीदी भी कई बार ये बात कह चुके हैं कि इस खिलाड़ी को पाकिस्तान आना चाहिए. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक एक भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेला है. हालांकि वो अंडर 19 क्रिकेट के कुछ मुकाबले पाकिस्तान में जरूर खेले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …