कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केंद्र में मनाया गया एंटी-रैगिंग…- भारत संपर्क

0

कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केंद्र में मनाया गया एंटी-रैगिंग दिवस

कोरबा। एक सुरक्षित और समावेशी कैम्पस वातावरण को बढ़ावा देने के लिए कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा में एंटी-रैगिंग दिवस मनाया गया। कैंपस में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य रैगिंग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और किसी भी प्रकार के उत्पीडऩ या धमकाने के प्रति कॉलेज की शून्य सहिष्णुता की प्रतिबद्धता को मजबूत करना था। समारोह की शुरुआत में अधिष्ठाता डॉ. एस एस पोर्ते ने अपने भाषण में छात्रों को आपसी सम्मान और सौहार्द के महत्व से अवगत कराया। रैगिंग के खिलाफ अभियान में छात्रों और कर्मचारियों को शामिल करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहाँ छात्रों ने रैगिंग के कानूनी परिणामों के साथ-साथ पीडि़तों पर पडऩे वाले मनोवैज्ञानिक प्रभाव के बारे में सीखा। कॉलेज प्रशासन ने इस अवसर पर छात्रों को एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन, एंटी रैगिंग समिति तथा एंटी रैगिंग स्क्वॉड से संबंधित जानकारी दी, जो उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध है, जिन्हें रैगिंग से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। एंटी रैगिंग समिति के अध्यक्ष डॉ. दुष्यंत कौशिक ने छात्रों को एंटी रैगिंग अंडरटेकिंग की अनिवार्यता तथा भरने की विधि से अवगत कराया। उन्होंने एंटी-रैगिंग नीतियों और उपलब्ध संसाधनों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, छात्रों को कॉलेज की वेबसाइट पर जाने या एंटी-रैगिंग समिति से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डॉ. आशिष केरकेट्टा, डॉ. रोशन कुमार भारद्वाज, देवेश्वर पटेल तथा ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क