दो मुहानी एनीकट के पास मिलीअज्ञात युवक की लाश, हत्या कर इस…- भारत संपर्क

0
दो मुहानी एनीकट के पास मिलीअज्ञात युवक की लाश, हत्या कर इस…- भारत संपर्क




दो मुहानी एनीकट के पास मिलीअज्ञात युवक की लाश, हत्या कर इस इलाके में लाश फेके जाने की है आशंका – S Bharat News























बुधवार को तोरवा थाना क्षेत्र के दो मुहानी एनीकट के पास औंधे मुंह पड़े एक व्यक्ति की लाश मिली। सुबह-सुबह लाश देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी , जिसने मौके पर पहुंच कर शव का मुआयना किया। मृतक के सर पर किसी धारदार हथियार से वार करने के निशान पाए गए। पुलिस को संदेह है कि किसी और जगह उसकी हत्या की गई है और फिर उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी लाश की जांच की, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आसपास मौजूद ल लोगों से मृतक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या कहीं और की गई होगी और उसे यहां लाकर फेंक दिया गया है । मृतक के हाथ में राखी भी बंधी हुई है, यानी रक्षाबंधन के दिन तक वह जीवित था। पुलिस इस मामले में सबसे पहले उसकी पहचान तलाश रही है, साथ ही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी प्रतीक्षा है, जिससे यह पूरी गुत्थी सुलझ सकती है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

35 की उम्र के बाद बेबी कर रही हैं प्लान? जान लें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान| पड़ोसी ही निकले कातिल…80 लाख के लिए 8 साल के बच्चे की हत्या, 80 दिन बाद म… – भारत संपर्क| सूर्य के वंशज, जंगल मानव… विलुप्त होने के कगार पर बिरहोर समाज, बिहार में…| Viral Video: लंबे दूल्हे के गले में जयमाला नहीं डाल पाई दुल्हन तो भाइयों ने की मदद,…| आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को मैच हराने में नहीं छोड़ी कोई कसर, ऑस्ट्रेलिया … – भारत संपर्क