फिर भारत आने वाली हैं पॉप स्टार दुआ लीपा, इस शहर में करेंगी काॅन्सर्ट – Hindi… – भारत संपर्क

0
फिर भारत आने वाली हैं पॉप स्टार दुआ लीपा, इस शहर में करेंगी काॅन्सर्ट – Hindi… – भारत संपर्क
फिर भारत आने वाली हैं पॉप स्टार दुआ लीपा, इस शहर में करेंगी काॅन्सर्ट

इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा

इंटरनेशनल पॉपस्टार दुआ लीपा दुनिया भर में अपनी सिंगिंग के लिए मशहूर हैं. उनकी पॉप सिंगिंग की हर तरफ तारीफ होती है. भारत समेत दुनियाभर में दुआ के करोड़ो फॉलोअर्स हैं. ऐसे में दुआ के भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी है. दुआ एक बार फिर से भारत आने वाली हैं. दुआ इस साल नवंबर में ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाली हैं. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस बात का खुलासा किया है. देश भर में यह कॉन्सर्ट भूख और कुपोषण से निपटने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है.

दीपिंदर गोयल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर 2024 के लिए ज़ोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट की वापसी की घोषणा की है. साथ ही बताया कि यह कॉन्सर्ट 30 नवंबर को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में होगा. उन्होंने लिखा कि जोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट 2024 वापस आ गया है. इस साल के कार्यक्रम की मुख्य भूमिका मेरी पसंदीदा ग्लोबल पॉप आइकन दुआ लीपा निभाएंगी, जो दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं! उन्होंने कहा कि दुआ ने भारत के लिए अपना प्यार शेयर किया है. ऐसे में दुआ के कॉन्सर्ट में आने से भारत में कुपोषण और भूख को मिटाने के हमारे देश के संकल्प को मजबूत करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें

ये स्टार होगें मौजूद

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्सर्ट में जोनिता गांधी और तलविंदर जैसे कई स्टार के मौजूद होने की संभावना है. इस कॉन्सर्ट में शामिल होने को लेकर दुआ ने कहा, “भारत की मेरी हाल ही में हुई यात्रा बहुत अच्छी थी. भारत में बिताए हुए कई खूबसूरत पल मुझे याद हैं. मैं इस जगह से बहुत प्यार करती हूं और मैं नवंबर 2024 में ज़ोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए बहुत खुश हूं.”

कॉन्सर्ट के लिए टिकट के प्राइस

कॉन्सर्ट के लिए प्री-सेल टिकट 27 अगस्त 2024 की दोपहर से 29 अगस्त 2024 तक उपलब्ध रहेंगे. वहीं इसके बाद, टिकट 29 अगस्त 2024 से खरीद के लिए मौजूद होंगे. हालांकि टिकट का प्राइस कितना होगा इस बात की अभी जानकारी नहीं है. पिछले साल टिकटों की कीमत 2,999 रुपये से लेकर 19,999 रुपये तक थी. ऐसे में इस साल भी इसी के आसपास कीमत होने की उम्मीद है.

कौन हैं दुआ लीपा?

दुआ लीपा हॉलीवुड एक्ट्रेस और अल्बानिया की मशहूर पॉप सिंगर हैं. दुआ ने सिर्फ 28 साल की उम्र में दुनिया में एक अलग पहचान बना ली है. उन्होंने वॉर्नर ब्रदर्स रिकॉर्ड्स के साथ 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी. दुआ लीपा इससे पहले दिसंबर 2023 में इंडिया आई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क