*सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय जशपुर के एम.एल.टी. को किया तत्काल प्रभाव से…- भारत संपर्क

0
*सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय जशपुर के एम.एल.टी. को किया तत्काल प्रभाव से…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर 23 अगस्त 2024/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला चिकित्सालय जशपुर के एम.एल.टी. श्री संतोष कुमार वाणिक को उपस्थिति पंजी में अग्रिम हस्ताक्षर कर अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
विदित हो कि 01 अगस्त 2024 को प्रभारी अधिकारी (स्वास्थ्य) एवं सिविल सर्जन जशपुर के द्वारा जिला चिकित्सालय जशपुर एवं पैथोलॉजी लैब, हमर लैब का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एम.एल.टी. श्री संतोष कुमार वाणिक द्वारा उपस्थिति पंजी में दिनांक 01 एवं 02 अगस्त 2024 का अग्रिम हस्ताक्षर कर अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। जिसके संबंध में कार्यालय सिविल सर्जन, सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जशपुर के पत्र 01 अगस्त 2024 के द्वारा एम.एल.टी. श्री संतोष कुमार वाणिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया था। किन्तु श्री संतोष कुमार वाणिक एम.एल.टी. के द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानकारण नहीं पाया गया। उक्त कृत्य घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है जो छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 7 के सर्वथा विपरीत होने के कारण श्री संतोष कुमार वाणिक, एम.एल.टी. जिला चिकित्सालय जशपुर को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम निर्धारित किया गया है। श्री संतोष कुमार वाणिक, एम. एल.टी. को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क