बकरी को घूरने पर हुआ बवाल! शख्स ने बुजुर्ग महिला पर कर दिया हमला, फिर… – … – भारत संपर्क

0
बकरी को घूरने पर हुआ बवाल! शख्स ने बुजुर्ग महिला पर कर दिया हमला, फिर… – … – भारत संपर्क

अभी तक आपने महिलाओं और लड़कियों को घूर कर देखने पर हुआ विवाद तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी बकरी को घूर कर देखने के बाद विवाद होने की बात सुनी है? अगर नहीं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही एक घटना के बारे में. यह घटना जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के करौंदी से सामने आई है. मोहल्ले का एक युवक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बकरी को घूर कर देख रहा था.
बुजुर्ग महिला ने कहा कि बकरी को घूर कर क्यों देख रहे हो, इसी बात पर युवक भड़क गया और महिला के साथ गाली-गलौज करके लाठी से हमला कर दिया. महिला ने अपने बचाव के लिए आवाज लगाई तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
क्या है पूरा मामला?
रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरी घटना 22 अगस्त की है. शाम करीब 9 बजे करौंदी रांझी की रहने वाली 72 साल की बुजुर्ग महिला कौशल्या बाई बेन ने पुलिस थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खाना खाने के बाद घर के बाहर खड़ी थी. मोहल्ले का रहने वाला कृष्णा सेन उसके घर के बाहर बंधी बकरी को घूर कर देख रहा था.
इतनी सी बात पर हुआ बवाल
बुजुर्ग महिला ने इसी बात पर शख्स को टोक दिया. बस यही बात कृष्णा सेन को नागवार गुजरी. उसने इतनी सी बात पर पहले तो बुजुर्ग महिला के साथ गाली-गलौज की इसके बाद उसने लाठी उठाकर महिला पर हमला कर दिया. आरोपी युवक कृष्णा ने डंडे से बुजुर्ग महिला पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. बुजुर्ग महिला को खून से लथपथ देख नाती बचाने आया तो कृष्णा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ. फिलहाल बुजुर्ग महिला का रांझी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर है.
बहरहाल बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा सेन के खिलाफ धारा 296, 318 (1) 351(2) बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपी कृष्णा सेन की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वह जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*श्री गणेश जी का धूमधाम से विसर्जन, रंग-गुलाल और लोक नृत्य का अद्भुत संगम,…- भारत संपर्क| पीएम मोदी को क्यों नहीं हुआ था कोविड? मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने खोला रा… – भारत संपर्क| Ghaziabad: बेटी की शादी का कर्ज, 8 साल पुराने मालिक के यहां की 10 लाख की चो… – भारत संपर्क| बेतिया में खौफ! बकरी चराने खेत पर गया किसान, बाघ ने हमला कर मार डाला| फ्लैट के बाहर से जूते चुराकर चलता बना Swiggy डिलीवरी बॉय, सीसीटीवी फुटेज देख पब्लिक…