JNV Admission 2025: नवोदय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस जारी, जानें किस बच्चे को…

0
JNV Admission 2025: नवोदय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस जारी, जानें किस बच्चे को…
JNV Admission 2025: नवोदय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस जारी, जानें किस बच्चे को मिलेगा प्रवेश, क्या है चयन की प्रक्रिया?

नवोदय विद्यालय में कैसे मिलेगा बच्चों को एडमिशन?Image Credit source: Getty Images

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 6 के छात्रों को प्रवेश मिलेगा. जिन बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चे का एडमिशन जेएनवी (JNV) में कराना है, उन्हें नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा, जिसका लास्ट डेट 16 सितंबर है. कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म वेबसाइट cbseitms.nic.in पर उपलब्ध है.

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ये जरूरी है कि छात्र वर्तमान में पांचवीं क्लास में पढ़ रहे हों. ये ध्यान देने योग्य बात है कि छात्र सिर्फ अपने ही जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं, किसी और जिले में नहीं. एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जमा करते समय बच्चे का निवास प्रमाण पत्र जमा करना भी जरूरी है.

JNV Admission 2025: पात्रता मानदंड क्या हैं?

जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी क्लास में एडमिशन के लिए वहीं छात्र पात्र होंगे, जो सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 3, 4 और 5 में फुल टाइम पढ़ाई की हो और इनमें से प्रत्येक कक्षा में पास भी हुए हों. ध्यान दें कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को सिर्फ एक प्रयास की अनुमति है. किसी भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए नवोदय स्कूल में 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं और जिले के आरक्षण मानदंडों के मुताबिक शेष 25 फीसदी सीटें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के छात्रों के लिए उपलब्ध हैं. इसमें शहरी क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

JNV Admissions 2025: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले तो जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर लॉगिन करें.
  • फिर होमपेज पर ‘कक्षा VI पंजीकरण 2025 के लिए यहां क्लिक करें’ टाइटल वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • अब जरूरी क्रेडेंशियल के साथ रजिस्टर्ड करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बताए गए आकार और प्रारूप में स्कैन करें और उसे अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए जरूरी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • शुल्क का भुगतान हो जाने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसकी एक कॉपी सुरक्षित रख लें.

JNV Admission 2025 Direct Link

JNV Admissions 2025: चयन प्रक्रिया क्या है?

जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में एडमिशन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होता है, जिसका निर्धारण राष्ट्रीय स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) द्वारा किया जाता है. प्रवेश परीक्षा में छात्रों का मूल्यांकन मैथ्स, मेंटल एबिलिटी यानी मानसिक क्षमता और उनकी क्षेत्रीय भाषा के आधार पर किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़…..जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के तत्कालीन का…- भारत संपर्क