Stree 2: जिसके बिना श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ है अधूरी, वो इस… – भारत संपर्क

0
Stree 2: जिसके बिना श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ है अधूरी, वो इस… – भारत संपर्क
Stree 2: जिसके बिना श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' है अधूरी, वो इस वजह से हो गया था डिप्रेशन का शिकार

अभिषेक बनर्जी हो गए थे डिप्रेशन का शिकार

Stree 2 में जहां श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और आपारशक्ति खुराना के काम की काफी तारीफ हो रही हैं. वहीं ‘जना’ का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी को भी इस फिल्म की जान माना जा रहा है. क्योंकि ये हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं, ऐसे में कॉमेडी की जिम्मेदारी अभिषेक बनर्जी के कंधों पर नजर आती है. अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए अभिषेक ने जना को घर-घर में मशहूर कर दिया है. लेकिन 6 साल पहले जब वो ‘स्त्री’ में नजर आए थे, तो उन्हें सिर्फ एक ही तरह के रोल मिलने शुरू हो गए थे. उन्हें स्टीरियोटाइप कर दिया गया था, जिसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे.

एक ही तरह के रोल मिलने लगे थे – अभिषेक

अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में न्यूज18 शोशा को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अपने डिप्रेशन वाले फेज को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि ‘स्त्री’ के बाद उन्हें सिर्फ एक ही तरह के रोल मिलने लगे थे. अभिषेक की मानें तो जना का किरदार निभाने के बाद उन्हें गूफी कैरेक्टर्स ही ऑफर हो गए थे. हर कोई उन्हें रंगीले-चमकीले कपड़े पहनकर उनका वही पुराना अंदाज देखना चाहता था. जना महज एक कैरेक्टर है. वो असल में उससे बिल्कुल अलग हैं. ड्रीम गर्ल और बाला में भी काम किया है. सभी उन्हें कॉमिक एक्टर के तौर पर देखने लगे.

अभिषेक बनर्जी ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि वह कोविड महामारी के दौरान डिप्रेस्ड हो गए थे. उन्हें लगने लगा था कि उन्हें अब कोई भी अलग तरह का रोल ऑफर नहीं करेगा. उसी बीच उन्हें पालात लोक मिली. हथौड़ा त्यागी के रोल ने लोगों का नजरिया बदल दिया. जना के रोल से जहां उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक मिला, वहीं पाताल लोक के हथौड़ा त्यागी से उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई.

ये भी पढ़ें

हथौड़ा त्यागी से मिली पॉपुलैरिटी

अभिषेक ने बताया कि लोगों ने उनका काम देखने के बाद उन्हें फोन करना शुरू किया और कहा तू तो एक्टर है. तू तो ये भी कर सकता है. हथौड़ा त्यागी के बाद उन्हें साइको कैरेक्टर्स ऑफर होने लगे. एक्टर की मानें तो अब लड़ाई ये साबित करने की है कि वो नॉर्मल रोल भी कर सकते हैं. वो ड्रामा, रोमांस कुछ भी कर सकता हैं. एक्टर खुद को काफी जिद्दी मानते हैं. हालांकि अभिषेक ने अपने काम से ये तो साबित कर दिया है कि वो एक अच्छे एक्टर हैं. ऐसे में उन्हें जल्द ही उनके पसंद के रोल भी मिलना शुरू हो ही जाएंगे.

‘स्त्री 2’ की छप्परफाड़ कमाई जारी

अभिषेक बनर्जी के काम की बात की जाए तो ‘स्त्री 2’ के अलावा उन्हें ‘वेदा’ में भी देखा गया है. 15 अगस्त के मौके पर ‘स्त्री 2’ के साथ-साथ ‘वेदा’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. हालांकि ‘वेदा’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई है. वहीं ‘स्त्री 2’ में जना के किरदार के काफी चर्चे हो रहे हैं. इस फिल्म ने भारत में 341 करोड़ की कमाई कर डाली है. वहीं दुनियाभर में ये फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ‘स्त्री 2’ की कमाई में दूसरे रविवार के दिन और भी इजाफा देखने की उम्मीद की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क