SSC CGL Admit Card 2024: एसएससी सीजीएल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें…
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जारीImage Credit source: Getty Images
कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी (SSC) ने सीजीएल टियर I परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर या नाम के साथ-साथ अपनी जन्म तिथि और अन्य जरूरी डिटेल्स का उपयोग करना होगा.
परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. टियर I परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग यानी सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क, जनरल अवेयरनेस यानी सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड यानी मात्रात्मक योग्यता और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषय शामिल होंगे.
प्रत्येक सेक्शन में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन प्रश्नों के अधिकतम 50 अंक होंगे. एसएससी सीजीएल टियर-I परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन को छोड़कर सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों मीडियम में होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी. इसलिए ये जरूरी है कि आप उन्हीं प्रश्नों के उत्तर दें, जिनके बारे में आप जानते हैं.
ये भी पढ़ें
SSC CGL Admit Card 2024 for Tier I: कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध टियर I लिंक के लिए SSC CGL एडमिट कार्ड 2024 पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा.
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
कितने पद भरे जाएंगे?
एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून से शुरू हुआ था और लास्ट डेट 27 जुलाई 2024 तक थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी का लक्ष्य ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर लगभग 17,727 रिक्तियों को भरना है. उम्मीदवार यह ध्यान दें कि परीक्षा केंद्र पर अपना एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड, ओरिजिनल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस और एक फोटो लेकर जरूर जाएं.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: GATE 2025 रजिस्ट्रेशन डेट 28 अगस्त तक के लिए बढ़ी, यहां देखें नया शेड्यूल