जन्माष्टमी पर बिलासपुर युवा दल द्वारा दही हांडी का आयोजन- भारत संपर्क

0
जन्माष्टमी पर बिलासपुर युवा दल द्वारा दही हांडी का आयोजन- भारत संपर्क

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जगह जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इस कड़ी में डी पी कालेज चौक पर बिलासपुर युवा दल के तत्वावधान में मलखंभ दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया आयोजन समिति के श्री देव यादव ने भगवान श्रीकृष्ण कि पुजा अर्चना कर प्रतियोगिता प्रारंभ कराया श्री देव यादव ने बताया यह मलखंभ दही प्रतियोगिता का दूसरा वर्ष है जिसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार व सील्ड, द्वितीय पुरस्कार सायकल, तृतीय पुरस्कार नगद व गिफ्ट आइटम रखा गया था यह आयोजन सायं काल 6 बजे प्रारंभ हुआ जो रात्रि 12, बजे मटकी फोड़ी और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया इस आयोजन में शिवम् यादव, शुभम रजक, पंकज साहू, फैज, शिवम् वर्मा,सोनू, शहबाज खान, दुष्यंत यादव बिलासपुर गौसेवा धाम के शत्रुघन कृष्ण गोपाल कृष्ण रामानुज दास जी ने सहित बड़ी इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…