Zomato लाया कमाल का फीचर, छुट्टी पर हो मेड तो एडवांस में ऑर्डर करें खाना – Hindi… – भारत संपर्क

0
Zomato लाया कमाल का फीचर, छुट्टी पर हो मेड तो एडवांस में ऑर्डर करें खाना – Hindi… – भारत संपर्क
Zomato लाया कमाल का फीचर, छुट्टी पर हो मेड तो एडवांस में ऑर्डर करें खाना

Zomato एक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है.

Zomato Advance Order: दो दिन बाद आपके घर पर एक शानदार डिनर पार्टी है, जिसमें आपने कुछ खास मेहमानों को बुलाया है. अचानक आपको पता चलता है कि उस दिन आपकी मेड नहीं आ पाएगी. यह समस्या किसी के साथ भी हो सकती है, जब समय पर खाना न बन पाए. इस समस्या का तोड़ निकालने के लिए फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिसके तहत आप 2 दिन पहले से अपना ऑर्डर शेड्यूल कर सकते हैं. इससे अगर आपकी मेड न आ पाए, तो भी आप जोमैटो पर 2 दिन पहले ही एडवांस में खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

अगर मेड छुट्टी पर हो और घर पर गेस्ट्स आने हो तो परेशानी बढ़ जाती है. या तो खुद खाना बनाना पड़ता है, या फिर बाजार से ही मंगवाना पड़ता है. अगर आप बिजी हैं, तो ये करना काफी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आप जोमैटो की नई सर्विस की मदद ले सकते हैं. आप न केवल दो दिन पहले तक ऑर्डर कर सकेंगे बल्कि खाना सही समय पर आपके पास पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें

जोमैटो की ऑर्डर शेड्यूल सर्विस

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ऑर्डर शेड्यूल फीचर की जानकारी शेयर की है. गोयल ने अपने पोस्ट में लिखा कि अब आप जोमैटो पर एडवांस में खाना ऑर्डर कर सकते हैं. आप 2 दिन पहले तक अपने लिए खाना प्लान कर सकते हैं, जिसका ऑर्डर जोमैटो पर दिया जा सकेगा.

एडवांस ऑर्डर की शर्त

फिलहाल, जोमैटो की ऑर्डर शेड्यूल सर्विस दिल्ली NCR, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर में 13,000 के करीब रेस्टोरेंट्स पर मिल रही है. 1,000 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर को ही आप एडवांस में बुक कर सकते हैं. गोयल ने बताया कि ये रेस्टोरेंट्स पहले से ही बड़ी मात्रा में डिश का स्टॉक रखते आ रहे हैं, और तय समय पर खाना तैयार करने की काबिलियत रखते हैं.

शहरों और रेस्टोरेेंट्स का बढ़ेगा दायरा

जोमैटो ने यह भी बताया कि वे जल्द ही इस सर्विस को सभी ऑर्डर्स के लिए शुरू करेगी. अभी तो यह सर्विस चुनिंदा शहरों में ही है, लेकिन समय के साथ कंपनी रेस्टोरेंट्स और शहरों की संख्या में इजाफा करेगी, और ऑर्डर शेड्यूल सर्विस का दायरा बढ़ाएगी. मेड न होने पर ये सर्विस फायदेमंद साबित हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…