10वीं पास के लिए BMC में निकली नौकरी, सैलरी 81 हजार रुपये महीना, जल्द करें आवेदन…

0
10वीं पास के लिए BMC में निकली नौकरी, सैलरी 81 हजार रुपये महीना, जल्द करें आवेदन…
10वीं पास के लिए BMC में निकली नौकरी, सैलरी 81 हजार रुपये महीना, जल्द करें आवेदन

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरीImage Credit source: Peter Dazeley/The Image Bank/Getty Images

बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी (BMC) में कार्यकारी सहायक पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. कुल 1,846 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसके लिए 10वीं पास करने वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इच्छुक उम्मीदवार बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट www.mcgm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 9 सितंबर 2024 है.

कुल 1,846 पदों पर भर्तियों के लिए 506 पद सामान्य कैटेगरी के लिए, 452 पद ओबीसी के लिए, 185 ईडब्ल्यूएस के लिए, 142 एससी के लिए, 150 एसटी के लिए, 185 एसईबीसी के लिए और 46 पद विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

BMC Recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले तो बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट www.mcgm.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘करियर’ टैब पर क्लिक करें, जहां विभिन्न भर्तियां दिखाई देंगी.
‘कार्यकारी सहायक के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र’ का चयन करें और उसपर क्लिक करें.
‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें और सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
आवेदन पत्र में अपनी फोटो, साइन और मार्कशीट सहित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें.
फिर अपने आवेदन की समीक्षा करें और निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.

ये भी पढ़ें

BMC Vacancy 2024: आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये और आरक्षित कैटेगरी (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी) के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. ध्यान रहे कि आवेदन शुल्क के भुगतान के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

BMC Recruitment 2024: उम्र सीमा क्या है?

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र: 18 साल
सामान्य कैटेगरी: अधिकतम उम्र 38 साल तक
पिछड़ा वर्ग: 43 साल तक
भूतपूर्व सैनिक: 45 साल तक
खिलाड़ी: 43 साल तक
पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: 45 साल तक

BMC Vacancy 2024: शैक्षिक योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो.
न्यूनतम 45 फीसदी मार्क्स वाले स्नातक डिग्री धारी भी आवेदन करने के पात्र हैं.
बेसिक कंप्यूटर स्किल होना चाहिए.

अधिक जानकारी के लिए आप बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट www.mcgm.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़…..जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के तत्कालीन का…- भारत संपर्क