जन्माष्टमी मनाने की आड़ में कानफोड़ू डीजे बजाकर हंगामा करने…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
धार्मिक नगरी रतनपुर को कुछ असामाजिक तत्व लगातार कलंकित करने में लगे हुए हैं। नशेड़ी और असामाजिक तत्व धार्मिक गतिविधियों के नाम पर न सिर्फ आम लोगों को परेशान कर रहे हैं बल्कि धार्मिक आयोजनों पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर धार्मिक नगरी रतनपुर में थाने से चंद कदमों की दूरी पर गांधी नगर रतनपुर में दही हांडी के नाम पर कान फोड़ू डीजे बजाकर बदमाश किस्म के नशेड़ी युवक हंगामा कर रहे थे। सूचना पाकर पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने की कोशिश की तो हुड़दंगी युवकों ने मर्यादा तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों की ही पिटाई कर दी। पेट्रोलिंग टीम जब बदमाशों के आगे कमजोर पड़ने लगी तो तत्काल थाने से स्टाफ बुलाया गया, जिसके बाद बदमाशों पर नकेल कसते हुए करीब 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

रतनपुर के गांधीनगर में गांधी जी के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाते हुए नशे की हालत में धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में बदमाश हंगामा मचा रहे थे। जब पुलिस उन्हें समझाने पहुंची तो बदमाशो ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया, जिससे दो जवानों को चोट भी आई है। पुलिस ने बताया कि देर रात नियम विरुद्ध तेज आवाज में डीजे बजाकर नशेड़ी किस्म के युवक हंगामा मचा रहे थे। आम लोगों की क्या कहे, यह लोग पुलिस की बात भी नहीं मान रहे थे। इन्हें शांत कराने की कोशिश पर इन्होंने पुलिसकर्मियों से ही हुज्जत बाजी करते हुए झूमाझटकी की और उनकी पिटाई भी कर दी । एक आरक्षक इस घटना का वीडियो बनाने लगा तो युवकों ने आरक्षक से मोबाइल लूटने की भी कोशिश की ।बदमाशों ने पुलिस गाड़ी पर भी पथराव किया। बाद में थाने से टीम पहुंची तो अधिकांश बदमाश भाग गए, जिनमें से 3 को पड़कर पुलिस थाने लाई । इस मामले में पुलिस ने आदित्य सोनी, कैलाश शर्मा और शुभम ठाकुर को गिरफ्तार किया है। पता चला कि शुभम ही वह युवक है जिसने भीड़ को भड़काया था। पूछताछ के बाद कुल 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक नगरी रतनपुर नशे का गढ़ बन चुका है। यहां अवैध नशे के कारोबारी बड़ी संख्या में फल फूल रहे हैं , जिस वजह से युवा वर्ग नशे की चपेट में है । आरोप तो यह भी है कि थाने में बरसों से अंगद की तरह जमे दो पुलिस कर्मियों के संरक्षण में ही यहां नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, जब तक इस पर कार्यवाही नहीं होगी, तब तक नशे का अवैध कारोबार नहीं थमेगा और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहेगी।