BJP में क्यों शामिल हो रहे चंपई सोरेन? झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने खोला … – भारत संपर्क

0
BJP में क्यों शामिल हो रहे चंपई सोरेन? झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने खोला … – भारत संपर्क

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने अभी तक झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन बीजेपी में उनका जाना तय हो गया है. चंपई सोरेन मंगलवार को कहा कि कोल्हान क्षेत्र की जनता हर कदम पर मेरे साथ खड़ी रही, उन्होंने ही मेरे संन्यास लेने के विकल्प को नकार दिया. पूर्व सीएम ने जेएमएम पर भी हमला बोला. इसके साथ-साथ उन्होंने यह बताया कि वो बीजेपी में क्यों शामिल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में चंपई सोरेन ने कहा कि पिछले हफ्ते मैं एक पत्र के जरिए झारखंड की जनता के सामने अपनी बात रखी थी. उसके बाद लगातार लोगों से मिला भी और उनकी राय जानने का प्रयास किया. कोल्हान क्षेत्र की जनता मेरे साथ खड़ी रही. पार्टी में कोई ऐसा फोरम या मंच नहीं था, जहां मैं अपनी पीड़ा को व्यक्त कर पाता.
बांग्लादेशी घुसपैठ को बताया झारखंड के लिए बड़ी समस्या
उन्होंने कहा कि झारखंड के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बहुत बड़ी समस्या बन चुका है. जिन वीरों ने जल, जंगल व जमीन की लड़ाई में कभी विदेशी अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की, आज उनके वंशजों की जमीनों पर ये घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. इनकी वजह से हमारी माताओं, बहनों व बेटियों की अस्मत खतरे में है.

जोहार साथियों,
पिछले हफ्ते (18 अगस्त) एक पत्र द्वारा झारखंड समेत पूरे देश की जनता के सामने अपनी बात रखी थी। उसके बाद, मैं लगातार झारखंड की जनता से मिल कर, उनकी राय जानने का प्रयास करता रहा। कोल्हान क्षेत्र की जनता हर कदम पर मेरे साथ खड़ी रही, और उन्होंने ही सन्यास लेने का विकल्प
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 27, 2024

पूर्व सीएम ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासियों और मूलवासियों को आर्थिक तथा सामाजिक तौर पर तेजी से नुकसान पहुंचा रहे हैं. अगर इन्हें रोका नहीं गया तो संथाल परगना में हमारे समाज का अस्तित्व संकट में आ जाएगा. राजनीति से इतर, हमें इस मुद्दे को एक सामाजिक आंदोलन बनाना होगा, तभी आदिवासियों का अस्तित्व बच पाएगा.
बताया बीजेपी से क्यों जुड़ रहे?
उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर सिर्फ बीजेपी ही गंभीर दिखती है. बाकी पार्टियां वोटों की खातिर इसे नजरअंदाज कर रही हैं. इसलिए हमने आदिवासियों की अस्मिता और अस्तित्व को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी से जुड़ने का फैसला लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क