UP PCS J 2022 मुख्य परीक्षा मामले की सुनवाई 4 सितंबर को, एग्जाम में गड़बड़ी को…

0
UP PCS J 2022 मुख्य परीक्षा मामले की सुनवाई 4 सितंबर को, एग्जाम में गड़बड़ी को…
UP PCS J 2022 मुख्य परीक्षा मामले की सुनवाई 4 सितंबर को, एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर दायर की गई है याचिका

यूपी पीसीएस जे 2022 मेन्स रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर याचिका दायर की गई है. Image Credit source: freepik

यूपी पीसीएस जे मुख्य परीक्षा 2022 मामले की सुनवाई आज, 28 अगस्त हो इलाहाबाद हाईकोर्ट में होनी थी, जिसे टाल दिया गया. अब मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर 2024 को होगी. पीसीएस जे 2022 मुख्य परीक्षा में आंसर शीट बदले जाने को लेकर अभ्यर्थी श्रवण पांडेय की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

अभ्यर्थी की संशोधित याचिका पर 13 अगस्त को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिला किया था. याचिकाकर्ता ने याचिका को जनहित याचिका में बदलने और मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए अर्जी दी थी. हाईकोर्ट में पीसीएस-जे 2022 के मुख्य परीक्षा रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर याचिका दायर की गई है.

17 अगस्त जारी किया गया था संशोधित रिजल्ट

वहीं लोक सेवा आयोग ने 17 अगस्त को संशोधित रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें याची श्रवण पांडेय समेत पांच अभ्यर्थियों को पास घोषित करते हुए इंटरव्यू के लिए चुना है. मामले की सुनवाई जस्टिस सौमित्र दयाल सिंह और जस्टिस डोनाडी रमेश की डबल बेंच कर रही है.

आयोग ने माना हुई है गलती

वहीं मामले की सुनवाई के दौरान आयोग ने कोर्ट में हलफनामा देकर स्वीकार किया था कि पीसीएस जे 2022 मुख्य परीक्षा रिजल्ट में गड़बड़ी हुई और 50 अभ्यर्थियों की आंसर शीट की अदला बदली हुई. आयोग में इस मामले में कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई भी है.

कब हुई थी परीक्षा?

मेन्स एग्जाम का आयोजन आयोग की ओर से 23, 24 और 25 मई को किया गया था.परीक्षा में कुल 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और रिजल्ट 1 अगस्त 2023 को घोषित किया गया था, जिसमें 945 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था और इ्न्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. वहीं फाइनल रिजल्ट 30 अगस्त 2023 को जारी किया गया था.

ये भी पढ़े – बैंक में निकली नौकरियां, सैलरी 64 हजार से अधिक, जानें कैसे होगा चयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क| विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद