ये बंदा 50 रुपये में बेच रहा है शानदार खाना वो भरपेट, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर…


50 रुपये में भरपेट खाना दे रहा है शख्स Image Credit source: X
आनंद महिंद्रा ना सिर्फ अपनी गाड़ियां को बल्कि अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी इंटरनेट पर जाने जाते हैं. इनके पोस्ट आए दिन लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. वो ना सिर्फ क्रिएटिव और अच्छे वीडियो शेयर करते रहते हैं, बल्कि साथ में जरूरतमंद की मदद करने में भी वह पीछे नहीं हटते. इन दिनों भी उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें एक ठेले वाला 50 रुपये की थाली में भरपेट भोजन कराने का दावा करता है.
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि अपने यहां रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वालों का दिल बड़े-बड़े होटल वालो से बड़ा होता हैं. अगर आप उनसे दो या तीन बार सब्जी ले लो तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है. इनका क्रेज ऐसा है कि ये नौकरी करने वाले लोग जब खाना लेकर नहीं आते तो इन्हीं के पास खाना पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा ने भी एक ऐसे ही ठेले वाले का वीडियो पोस्ट किया है, जो 50 रुपये की थाली में भरपेट भोजन कराने का दावा करता है.
यहां देखिए वीडियो
This gentleman should be appointed the anti-inflation Tsar of the country
👏🏽👏🏽👏🏽 pic.twitter.com/5tlRtT7Ja9
— anand mahindra (@anandmahindra) August 27, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं एक फूड ब्लॉगर रेहड़ी वाले के पास जाता है और उससे पचास रुपये देकर खाना देने को कहता है. इसके बाद वो ठेले वाला ब्लॉगर से बताता है कि आप 50 रुपये की इस थाली में अनलिमिटेड फूड ले सकते हो, इसे सुनने के बाद वो ग्राहक काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाता है.
57 सेकंड की इस क्लिप को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि इस सज्जन को देश का महंगाई (Anti-Inflation) विरोधी राजा नियुक्त किया जाना चाहिए. इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं इसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या सच में 50 रुपये में यह हाई क्वालिटी वाला असीमित भोजन देना संभव है? वहीं दूसरे ने लिखा कि रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वालों का दिल बड़े-बड़े होटल वालो से बड़ा होता हैं. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.