बिहार में अब महिलाएं करेंगी ‘सुरक्षित सफर’, पुलिस ने दिया बड़ा तोहफा; जानें…

0
बिहार में अब महिलाएं करेंगी ‘सुरक्षित सफर’, पुलिस ने दिया बड़ा तोहफा; जानें…
बिहार में अब महिलाएं करेंगी 'सुरक्षित सफर', पुलिस ने दिया बड़ा तोहफा; जानें डिटेल

बिहार पुलिस (फाइल फोटो).

बिहार पुलिस एक नई सेवा का आगाज करने का जा रही है. इसके तहत पुलिस की मदद से महिलाएं अपने गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंच सकेंगी. पूरे देश में बिहार ऐसा तीसरा राज्य होगा, जो इस तरह की सुविधा देगा. इस बात की जानकारी ADG (टेक्निकल व वायरलेस) निर्मल कुमार आजाद ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. ADG ने बताया कि त्योहारों के सीजन के शुरू होने से पहले ही बिहार पुलिस राज्य के महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है.

इस पहल में महिलाएं बिना किसी डर के 24X7 कहीं भी यात्रा कर सकेंगी. ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ योजना की शुरुआत करने की घोषणा से महिलाओं में खुशी की लहर है. इस योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 5 सितंबर 2024 से होगी, जिसमें छह जिले मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पटना, बेगूसराय, गया और नालंदा शामिल है.

15 से सितंबर से प्रदेश भर में लागू होगी सुविधा

पायलट प्रोजेक्ट के पूरे हो जाने के बाद यह योजना 15 सितंबर से पूरे प्रदेश में लागू कर दी जाएगी. ADG ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह वर्ष 2024 में, बिहार पुलिस के सभी पदाधिकारी और कर्मियों से पांच वचन लिए गए थे, जिसमें महिला अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस, महिला सुरक्षा जैसे वचन शामिल थे. पुलिस महानिदेशक बिहार के द्वारा ‘निडर नारी’ का कॉन्सेप्ट दिया गया था, जिसमें राज्य के किसी भी हिस्से में कोई भी व्यक्ति महिला के खिलाफ अपराध करता है तो ऐसी स्थिति में उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई पुलिस के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें

डायल 112 से महिलाओं की मदद

सुरक्षित सफर सुविधा ‘निडर नारी’ के कॉन्सेप्ट को पूर्ण रूप से लागू करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा. बिहार में अब तक डायल 112 माध्यम से आपातकालीन सुविधाएं मिलती थीं, लेकिन अब डायल 112 महिलाओं को सुरक्षित गंतव्य स्थान तक छोड़ने का भी काम करेगी. इस पहल की शुरुआत से पहले पुलिस की तकनीकी एजेंसी डायल 112 का विस्तार कर रही है. वहीं, महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं पूरी तरह से निशुल्क होंगी.

इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल से घर पहुंच सकेंगी महिलाएं

महिला यदि कभी भी यात्रा के दौरान खुद को असुरक्षित महसूस करती है तो वह डायल 112 पर कॉल कर मदद ले सकती है. यात्रा के दौरान महिला को डिजिटली तरीके से मॉनिटर किया जाएगा. सुरक्षित स्थान के पहुंचने तक पुलिस समय-समय पर काॅल करके महिला से सुरक्षा का जायजा लेती रहेगी. अगर महिला यात्रा के दौरान असुरक्षित महसूस करती है तो डायल 112 की ERV (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) से महिला को मदद पहुंच जाएगी. इसी के साथ महिला को सुरक्षित स्थान पहुंचने के बाद फीडबैक भी लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs BAN 1st Test: रवींद्र जडेजा शतक से चूके और टीम इंडिया 400 रन से, पहल… – भारत संपर्क| MP: पेशाब करने पर दिव्यांग दलित लड़के को पीटा, कपड़े उतरवाकर साफ करवाई नाली, … – भारत संपर्क| Alia Bhatt: कटरीना कैफ के साथ रिश्ते में थे रणबीर कपूर! फिर भी उनके साथ शादी के… – भारत संपर्क| *रक्तदान शिविर का हुवा आयोजन:110 यूनिट हुवा रक्तदान प्राथमिक स्वास्थ्य…- भारत संपर्क| Mobile Spying: आप पर नजर रख रहा है फोन का ये फीचर, जल्दी से सेटिंग में करें ये… – भारत संपर्क