रोहित शर्मा के साथ खेला, अब सिर्फ 26 साल की उम्र में करियर खत्म, दर्दनाक वज… – भारत संपर्क

0
रोहित शर्मा के साथ खेला, अब सिर्फ 26 साल की उम्र में करियर खत्म, दर्दनाक वज… – भारत संपर्क

विल पुकोवस्की ने लिया संन्यास (फोटो-Steve Bell/Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया का वो खिलाड़ी जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया जा रहा था उसका करियर सिर्फ एक मैच में ही खत्म हो गया है. बात हो रही है विल पुकोवस्की की जिन्होंने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. पुकोवस्की महज 26 साल के थे और उन्होंने अपने करियर का एकलौता इंटरनेशनल मैच टीम इंडिया के खिलाफ 2021 में खेला था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज भी खेले थे और पहली टेस्ट पारी में ही पुकोवस्की ने अर्धशतक जड़ा था.
विल पुकोवस्की ने क्यों संन्यास लिया?
विल पुकोवस्की ने मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद संन्यास लिया है. विल पुकोवस्की अपने करियर में कई बार मैच के दौरान चोटिल हुए थे. कई बार गेंद उनके सिर पर लगी थी और उन्हें कनकशन की प्रॉब्लम हुई जिसके बाद मेडिकल एक्सपर्ट्स ने उन्हें रिस्क नहीं लेने की सलाह दी.मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक पुकोवस्की के सिर पर लगातार चोट लगने की वजह स्ट्रेस और ट्रॉमा भी था. वो पिछली चोट की वजह से लगातार दबाव में रहते थे और यही वजह है कि बाउंसर्स पर उन्हें अकसर दिक्कत पेश आती थी. पुकोवस्की जब टीम इंडिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेले थे तो उसमें भी उन्हें कंधे में चोट लगी थी और वो 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद| हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर संतो की उपस्थिति में…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री के मंशानुसार समितियों में अवैध धान के आवक पर रोक…- भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी आज घोषित कर सकता है तीसरे चरण शिक्षक भर्ती…| रफ्तार का कहर, युवक की गई जान- भारत संपर्क