दो बच्चों को कुल्हाड़ी से काटा, फिर जलाने की कोशिश की… क्यों हत्यारिन बन … – भारत संपर्क

0
दो बच्चों को कुल्हाड़ी से काटा, फिर जलाने की कोशिश की… क्यों हत्यारिन बन … – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक मां ने अपने दो बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए हत्यारी मां ने बच्चों के शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने घर में धुंआ उठते हुए देखा तो जल्द ही शवों को जलने से बचा लिया. हत्या का घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारी मां फरार हो गई.
मां के द्वारा अपने ही 3 साल और 5 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार देने की घटना देवरी गांव के वार्ड संख्या-4 की है. मृतक बच्चे अपने पिता, दादा और अपनी मां के साथ रहा करते थे. पडोसियों ने बताया कि गुरुवार को घर के अंदर से धुआं उठ रहा था, जिसकी जानकारी बच्चों के दादा को दी गई, जिसके बाद पड़ोसियों ने उठ रहे घुंए की वजह को जानने के लिए झोपड़ी की तरफ बढ़े और उन्होंने देखा कि घर के अंदर दोनों बच्चे लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे. वहीं, एक बच्चे को शरीर आग से झुलस गया था.
पुलिस ने हत्यारी मां को किया गिरफ्तार
लोगों ने देखा कि घर अंदर कुछ सामान जल रहा था, जिसको तुरंत पानी डालकर बुझाया. इसके बाद बच्चों के दादा घर पहुंचे और उन्होंने पिता और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पड़ोसियों ने बताया कि मृतक बच्चों के पिता और दादा गांव से आधा किलोमीटर दूर ही एक होटल पर काम करते हैं. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मां को तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें

हत्या के बाद फरार हो गई थी मां
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक बच्चों के पिता और दादा गांव से आधा किलोमीटर दूर ही एक होटल पर काम करते हैं. महिला जिस झोपड़ी में रहती थी. वहीं उसने बच्चों की हत्या कर उनको जलाने की कोशिश की. हत्या के बाद लोगों को कहना है कि हत्यारी मां दोपहर 12 बजे बैग लेकर मेन रोड की तरफ जा रही थी, जिस दौरान महिला बैग लेकर भाग रही थी, उसी दौरान झोपड़ी में से धुआं उठ रहा था.
बार-बार बयान बदल रही महिला
पुलिस ने हत्या करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस की पूछताछ में बार-बार अपना बयान बदल रही है. महिला कभी कह रही है कि पति से अलग रहना चाहती थी, इसलिए बच्चों को मार दिया तो कभी कह रही है कि मैं खुद भी मरना चाहती थी, लेकिन बच्चों की हत्या के बाद उसका मन बदल गया था. पूरी घटना पर पति की कहना है कि पत्नी को दो महीने पहले सिर में दर्द की परेशानी हुई थी, जिसका इलाज चल रहा है.
क्या जताई जा रही है आशंका?
बच्चों की हत्या के पीछे यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला की एक युवक से दोस्ती थी. जिस दिन बच्चों की हत्या हुई, उस दिन वह महिला से मिलने आया था. उसी दौरान बच्चे भी घर पर थे. बच्चों ने अपनी मां को दूसरे आदमी के साथ देख लिया होगा. महिला को इस बात का डर सता रहा होगा कि बच्चे कहीं उसके पिता को सब कुछ न बता दें. इसी बात से परेशान होकर दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया होगा.
SSP कमलेश कुमार ने बताया कि देवरी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 11 राधिका आदिवासी नाम की महिला ने अपने बेटे और बेटी को गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. जिस बात फायदा उठाते हुए उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उसने बच्चों के शव को जलाने की भी कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- भू माफियाओं के खिलाफ जशपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, 45 लाख…- भारत संपर्क| इन 6 सुपरस्टार्स की जिंदगी भर की कमाई एक तरफ, ‘रामायण’ का बजट एक तरफ – भारत संपर्क| Sharda University: शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की फीस कितनी है, कैसे मिलता है…| EXCLUSIVE: हाजी अली टू दुबई… ED की रडार पर छांगुर बाबा के करोड़ों का ‘काल… – भारत संपर्क| बिहार: बिजनेस में घाटा, लाखों का कर्ज…सह नहीं पाया परिवार, एक ही परिवार…