अगले 5 सालों में पार्टी को… दूसरी बार LJP अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे…

0
अगले 5 सालों में पार्टी को… दूसरी बार LJP अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे…
अगले 5 सालों में पार्टी को... दूसरी बार LJP अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे चिराग पासवान, क्या कुछ कहा?

चिराग पासवान (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक बार फिर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. गुरुवार को चिराग पासवान दोबारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद बिहार के पटना पहुंचे. जहां पटना एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

वहीं, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगले 5 सालों में पार्टी को नई बुलंदियों तक ले जाने की जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाने का काम करूंगा.’

चिराग कि पार्टी झारखंड में भी लड़ सकती है चुनाव

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, ‘पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मुझे दूसरी बार सौंपी गई है. इसके लिए मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के विश्वास की डोर को कभी टूटने नहीं दूंगा.’

झारखंड की राजधानी रांची में 25 अगस्त को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सर्वसम्मति से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी झारखंड में राष्ट्रीय गठबंधन सहयोगी भाजपा के साथ या अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है.

2021 में पार्टी में हुई टूट का भी किया जिक्र

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद चिराग ने कार्यकर्ताओं के नाम एक संदेश भी जारी किया, जिसमें उन्होंने 2021 में पार्टी में हुई टूट का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे 2021 का वह दिन आज भी याद है, जब मैं संघर्षों के दौर से गुजर रहा था. मेरी पार्टी टूट गई थी, मुझे सभी पदों से हटा दिया गया था. मेरी राजनीतिक पारी को खत्म करने की कोशिश की गई थी. लेकिन, यह आपका प्यार, समर्थन और विश्वास ही था कि आप लोगों ने मुझे न टूटने दिया और न ही झुकने दिया.’

ये भी पढ़ें- बिहार की राजनीति में पीके की दाल कितनी गलेगी? जब तक है लालू-नीतीश का दम

बिहार की क्षेत्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने हाल के लोकसभा चुनाव में 100% स्ट्राइक रेट के साथ सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की. चिराग खुद अपने पिता की पारंपरिक हाजीपुर सीट से संसद पहुंचे. वहीं, उनकी पार्टी ने वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई लोकसभा सीटों पर भी जीत हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क| इस्कॉन गीता प्रतियोगिता से नई पीढ़ी को मिलेगा मार्गदर्शन… CM मोहन यादव ने… – भारत संपर्क| राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| गजब की डॉक्टरी! बच्चे की बाईं आंख में थी दिक्कत, दाईं का कर दिया ऑपरेशन; ग्… – भारत संपर्क