चक्रवात, बाढ़ और बारिश से ‘त्राहिमाम’…गुजरात में 900 सड़कें बंद, हिमाचल-उतर… – भारत संपर्क

0
चक्रवात, बाढ़ और बारिश से ‘त्राहिमाम’…गुजरात में 900 सड़कें बंद, हिमाचल-उतर… – भारत संपर्क

भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न. (फाइल फोटो)

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताई है. लगातार हो रही बारिश ने गुजरात को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. राज्य के कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं. 30 से ज्यादा लोगों की मौत बारिश के कारण हो चुकी हैं. 900 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा 2 और 3 सितंबर को राज्य में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने गुजरात के अलावा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
चक्रवाती तूफान की संभावना
आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक, सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर बने गहरे दबाव का क्षेत्र 30 अगस्त को पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके बाद, यह अगले 2 दिनों के दौरान भारतीय तट से दूर उत्तर-पूर्व अरब सागर में लगभग पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा. जिससे देश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में हुई जमकर बारिश
गुरुवार को दिल्ली में जमकर बारिश हुई. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार-गुरुवार की रात में जोरदार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाके पानी से भर गए. जलभराव होने के कारण लोगों का बाहर निकला दुश्वार हो गया. कई इलाकों में पानी अधिक भरने से वाहन डूबते हुए देखे गए. दिल्ली में बारिश के कारण जाम की समस्या बनी रही.
कुछ ऐसा ही हाल एनसीआर के शहरों में भी रहा. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में सप्ताह के दौरान छिटपुट से लेकर छिटपुट बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वी राजस्थान में बारिश से राहत की उम्मीद जताई है. विभाग का कहना है की इन इलाकों में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा 31 अगस्त को छत्तीसगढ़, 2 और 4 सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र और गोवा के घाट क्षेत्र, 1 सितंबर के दौरान गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
31 अगस्त से 4 सितंबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, 31 अगस्त और 1 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र, 31 अगस्त, 1 और 4 सितंबर को गुजरात क्षेत्र, 1-4 सितंबर के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क