दिल्ली में राजनाथ सिंह और मनोहर लाल खट्टर से मिले CM मोहन यादव, प्रदेश में … – भारत संपर्क

0
दिल्ली में राजनाथ सिंह और मनोहर लाल खट्टर से मिले CM मोहन यादव, प्रदेश में … – भारत संपर्क

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राजनाथ सिंह से सौजन्य भेंट करते सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज य़ानी शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मनोहर लाल खट्टर से अलग-अलग मुलाकात की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोनों मंत्रियों से उनके मंत्रालय से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश के संबंध में विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई. और दतिया तथा मुरैना को रक्षा औद्योगिक गलियारे में जोड़े जाने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी कि बेंगलुरु में आयोजित रोड शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL द्वारा प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश करने की मंशा जताई गई थी. उन्होंने इस निवेश को स्वीकृत करने का अनुरोध किया, जिसे केंद्रीय मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया.

आज नई दिल्ली में माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से सौजन्य भेंट की।@rajnathsingh pic.twitter.com/72ZzxQ8eOq
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 30, 2024

मनोहर लाल खट्टर से सीपीए को लेकर मुलाकात
वहीं मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि भोपाल में राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) सड़कों, पार्कों और भवनों के निर्माण, विकास और रखरखाव के अलावा नजूल भूमि की सुरक्षा और विकास के कार्य करने वाली संस्था रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इस संस्था को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से सहयोग को लेकर चर्चा हुई.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय से आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया. ताकि भविष्य में सीपीए पुनः भोपाल शहर की विकास गतिविधियों में योगदान दे सके. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में राज्य शासन को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क| तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क| सांकरा उपार्जन केंद्र में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने धान खरीदी का किया शुभारम्भ – भारत संपर्क न्यूज़ …