सड़क पर अचानक ई-रिक्शा करने लगा स्टंट, VIDEO देख लोग बोले- अब से संभलकर बैठना होगा -…


स्टंट वायरल वीडियो Image Credit source: X
आज के समय में स्टंट का खेल लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है लोग कहीं भी स्टंट करना शुरू कर देते हैं. ये एक ऐसा खेल है, जिसके लिए आपको काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरुरत होती है, तब कहीं जाकर स्टंटमैंन ऐसा कुछ परफॉर्म कर पाता है. जिसे देखने के बाद कोई दूसरा इंप्रेस हो सके. हालांकि लोग इस बात को बहुत कम लोग समझते हैं और कहीं भी कभी भी स्टंट करना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही एक स्टंट वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप कहेंगे- ‘ये स्टंट वाली बीमारी इन्हें भी लग गई.’
आज के समय में ज्यादातर लोग बाइक का सहारा लेते हैं और दूसरों को इंप्रेस करने के लिए बाइक से स्टंट करना शुरू कर देते हैं. जो अगर अच्छे से परफॉर्म किया जाए तो देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है, लेकिन अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक लड़का मजे से ई-रिक्शा पर स्टंट करता नजर आ रहा है. दरअसल होता यूं है कि वो स्टंट के दौरान अपने ई-रिक्शा एक साइड को अचानक उठा लेता है और फिर उसे चलाने लगता है.
यहां देखिए वीडियो
दिल्ली में ईरिक्शा में सोच समझकर बैठना pic.twitter.com/zR6cZoXkqI
— Moj Clips (@MojClips) August 29, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सड़क पर आराम से ई-रिक्शा चल रहा होता है. इसी दौरान होता कुछ यूं है कि रिक्शा चालक एक साइड से अपनी सीट को उठा देता है और फिर वो एक तरफ से उसे दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है. जिसके बाद उसके साथ बैठा शख्स इसे जबरदस्त बता रहा है. बता दें कि इस तरीके का स्टंट ई-रिक्शे से करना काफी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि ये काफी ज्यादा हल्के होते हैं और कभी भी पलट सकते हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @MojClips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस बंदे ने पक्का धूम फिल्म का कोई पार्ट देख लिया होगा.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये कोई बिगनर नहीं अल्ट्रा प्रो लग रहा है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ ये स्टंट का क्रेज कभी खत्म नहीं होना वाला.’