पुलिस ने बालिका से छेड़खानी करने वाले युवक को त्वरित कार्रवाई कर भेजा जेल – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
पुलिस ने बालिका से छेड़खानी करने वाले युवक को त्वरित कार्रवाई कर भेजा जेल – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ । आज सुबह खरसिया पुलिस चौकी में एक स्थानीय बालिका अपने परिजनों के साथ पहुंची और ठाकुरदिया के रहने वाले भुनेश्वर चौहान (24 वर्ष) के खिलाफ छेड़खानी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। बालिका के परिजनों ने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग को बताया कि भुनेश्वर चौहान पिछले कुछ समय से बालिका को आते-जाते समय छेड़खानी और अनर्गल कमेंट्स कर परेशान कर रहा है ।

चौकी प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से विस्तृत बयान दर्ज कराया। बालिका ने अपने बयान में बताया कि 15 अगस्त को भी जब वह घर लौट रही थी, तो भुनेश्वर चौहान ने उसका रास्ता रोककर अश्लील बातें कीं और हाथ पकड़कर छेड़खानी की। बालिका किसी तरह से वहां से भागकर अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी मां और अन्य परिजनों को दी। उसने यह भी बताया कि भुनेश्वर चौहान पहले भी कई बार उसे रास्ते में परेशान कर चुका है, जिससे वह बेहद तनाव में थी।

बालिका की तबीयत ठीक न होने के कारण वह तुरंत पुलिस चौकी नहीं आ पाई थी। बालिका के आवेदन के आधार पर खरसिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 495/24 के तहत धारा 74, 126(2)बी.एन.एस. और 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर आरोपी भुनेश्वर चौहान को गिरफ्तार किया और परिजनों को इसकी सूचना दी। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से जनता का पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Raigarh News कलेक्टर की मेगा बैठक: जिले के सभी 549 सचिवों से कलेक्टर ने किया सीधा संवाद, कार्यों की समीक्षा कर कहा जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए काम
ठेले वाले से मारपीट करने वाले फरार आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क