‘अमन’ की नहीं हो पाई ‘नीलम’, कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे दोनों, लड़की को उठा… – भारत संपर्क

0
‘अमन’ की नहीं हो पाई ‘नीलम’, कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे दोनों, लड़की को उठा… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
जबलपुर जिला कलेक्टर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों के बीच अचानक मारपीट हो गई. लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर प्रेमिका के परिजन फिल्मी स्टाइल में उसे कार में बैठाकर कोर्ट से उठा ले गए. कोर्ट के बाहर हुई यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी.
कोर्ट के अंदर लाठी-डंडे चलने की घटना उस वक्त हुई, जब कोर्ट रूम में दोनों का नाम पुकारा गया. दोनों अंदर जाकर कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट की कार्यवाही के बाद दोनों जैसे ही बाहर आ रहे थे, उसी दौरान प्रेमिका के परिजन वहां आ पहुंचे और प्रेमिका को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे. युवक के परिजन भी युवती को बचाने के लिए दौड़े. इसी दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई.
कलेक्टर परिसर में मची अफरातफरी
मारपीट की घटना से कलेक्टर परिसर में अफरातफरी मच गई. घटना में लड़के पक्ष की ओर से दो महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गए. घटना के वक्त कलेक्टर कार्यालय में कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, जिससे स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो गई. हंगामे की जानकारी मिलने पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन तब तक प्रेमिका के परिजन उसे एक कार में बैठाकर वहां से निकल चुके थे.
ये भी पढ़ें

भागकर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका
23 वर्षीय अमन पटेल ने बताया कि वह पनागर क्षेत्र के छिंदाबानी गांव का रहने वाला है. अमन पटेल ने बताया कि वह गोसलपुर थाना क्षेत्र के उमरिया की रहने वाली 19 वर्षीय नीलम पटेल से बेइंतहा प्यार करता है. नीलम भी अमन से उतना ही प्यार करती है. नीलम अपने परिजनों के खिलाफ जाकर अपनी नई दुनिया बसाना चाहती है, लेकिन यह परिजनों को मंजूर नहीं है. नीलम 25 जुलाई को अपने घर उमरिया से भागकर अमन के पास आ गई और कहा कि अब तुमसे दूर रहना नहीं चाहती.
पुलिस से लगाई थी सुरक्षा की गुहार
26 जुलाई को दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज शादी कर ली और कोर्ट मैरिज करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन कर दिया. साथ ही एक आवेदन पुलिस अधीक्षक के नाम भी दिया, जिसमें लड़की की परिजनों से खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की. कोर्ट मैरिज करने के लिए 29 अगस्त को कोर्ट में दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होकर अपने बयान दर्ज कराने थे.
पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
कोर्ट में बयान देने और हस्ताक्षर करने के बाद अपने शादी का मैरिज सर्टिफिकेट लेकर जैसे ही दोनों बाहर आ रहे थे, इसी दौरान लड़की के परिजनों ने उन पर हमला कर दिया और लड़की को छुड़ाकर ले गए. इस घटना की शिकायत प्रेमी के परिजनों ने ओमती थाने में दर्ज कराई. पीड़ित लड़के पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय की मांग की.
वहीं, पूरे मामले में ओमती थाने के सब इंस्पेक्टर एसके मसराम ने बताया कि युवक के द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई है. युवक की शिकायत पर लड़की के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: मुझसे इस तरह से बात मत कीजिए…शिल्पा पर भड़कीं श्रुतिका राज,… – भारत संपर्क| शिवपुरी: दिवाली मनाने गांव आया था युवक, गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस… दो युव… – भारत संपर्क| IND vs SA: सेंचुरियन के 3 सुपरस्टार बनेंगे टीम इंडिया के लिए चुनौती, अभिषेक… – भारत संपर्क| Skin Care Tips: रोज सुबह करें ये 4 ईजी काम, चेहरा रहेगा जवां, चमकेगी त्वचा| *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतिका के परिजनों को मिली दो…- भारत संपर्क