DU छात्रसंघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी, यूनिवर्सिटी ने गठित की अधिकारियों की टीम -…

0
DU छात्रसंघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी, यूनिवर्सिटी ने गठित की अधिकारियों की टीम -…
DU छात्रसंघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी, यूनिवर्सिटी ने गठित की अधिकारियों की टीम

डीयू छात्रसंघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारीImage Credit source: Getty Images

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आगामी छात्रसंघ चुनाव की घोषणा कर दी है. इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024-25 के छात्रसंघ चुनावों के लिए प्रोफेसर सत्यपाल सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. सत्यपाल संस्कृत विभाग के प्रोफेसर हैं. वहीं, इस चुनावी प्रक्रिया के लिए यूनिवर्सिटी ने जो टीम गठित की है, उसमें राज किशोर शर्मा और राजेश सिंह को भी शामिल किया गया है.

राज किशोर शर्मा केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रोफेसर हैं. उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि जबकि राजेश सिंह लाइब्रेरियन हैं और उन्हें निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर ने कॉलेज प्रिंसिपल और संबद्ध संस्थानों के प्रमुखों को उनके संबंधित संस्थानों के लिए चुनाव अधिकारी भी नामित किया है.

क्या है नामांकन प्रक्रिया?

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी छात्र इस चुनाव में अपना नामांकन करा सकते हैं. उम्मीदवारों को कुछ पैसों के डिमांड ड्राफ्ट के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना होता है. फिर उस नामांकन पत्र को चीफ इलेक्शन ऑफिसर के ऑफिस में जमा करना होता है. उसके बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाती है. इस चुनाव में सिर्फ पार्टियों से संबंधित उम्मीदवार ही नहीं बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें

2019 के चुनाव में किसे मिली थी जीत?

साल 2019 में जब छात्रसंघ का चुनाव हुआ था, तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी (ABVP) ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया था और एनएसयूआई (NSUI) को एक सीट मिली थी. एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव का पद पर जीत हासिल की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई को सचिव का पद मिला था. एबीवीपी के अक्षित दहिया ने अध्यक्ष पद, प्रदीप तंवर ने उपाध्यक्ष पद और शिवांगी खेरवाल ने चुनाव जीता था, जबकि सचिव पद पर आशीष लांबा को जीत मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…| क्या है JIO का Calendar Month Validity प्लान, आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा? – भारत संपर्क| JEE Main Answer Key 2025: जेईई मेन पेपर 1 की आंसर-की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से…